वाराणसी : काशी में प्रधानमंत्री मोदी आज रोड शो करने जा रहे हैं. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. दोपहर 3 बजे पीएम मोदी अपने रोड शो की शुरुआत लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से करेंगे. इसका समापन शाम के 7 बजे दशाश्वमेध घाट पर होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार गंगा आरती में हिस्सा लेंगे.
क्या हैं तैयारियां?
- आज प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगे.
- रोड शो दोपहर 3 बजे से शुरु होकर शाम के 7 बजे दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा.
- यहां प्रधानमंत्री शाम की गंगा आरती में हिस्सा लेंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सबसे ज्यादा तैयारी दशाश्वमेध घाट पर देखने को मिलेगी.
- यहां पूरे घाट को ठीक उसी तरह सजाया जा रहा है जैसे देव दीपावली पर सजाया जाता है.
- फूलों और झालरों की मदद से घरों को सजाने का काम भी जोर-शोर से चल रहा है.
- घाट की सीढ़ियों पर रेड कारपेट बिछाया जा रहा है.
- सुरक्षा की दृष्टि से भी घाट पर जबरदस्त व्यवस्था की गई है.
- पूरे कार्यक्रम स्थल को जाली और बांस की बल्लियों की मदद से बैरिकेड कर दिया गया है.
- एसपीजी की टीम ने भी सुरक्षा के लिहाज से पूरे घाट की रेकी कर ली है.
- 10 बजे के बाद घाट पर आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी.
- आम जनता बैरीकेडिंग के बाहर रहकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर सकेगी.
बता दें कि यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी गंगा आरती में हिस्सा लेकर मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे. इससे पहले साल 2014 में जीत के बाद वह गंगा आरती में शामिल हुए थे. फिर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ उन्होंने गंगा आरती देखी थी. अब शुक्रवार को नामांकन से पहले पीएम मोदी एक बार फिर मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.