वाराणसी/अयोध्या/फर्रुखाबाद/हापुड़/कन्नौज/भदोही/कुशीनगर/मथुरा : सात वार और नौ त्यौहार वाले शहर बनारस में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रातः काल भोर से से ही वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का ज्वार उमड़ पड़ा है. वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, केदार घाट, राजघाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. श्रद्धालु गंगा में स्नान ध्यान करने के बाद आचमन करते हुए अपने श्रद्धा अनुसार ब्राह्मण एवं निर्धन व्यक्तियों को दान कर रहे हैं. इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ हैं. दूर-दूर से संख्या में आए भक्त बाबा के दर्शन पाने के लिए रात भर से ही लाइन में लग गए हैं.
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर विभिन्न मान्यताएं हैं, लेकिन एक प्रचलित मान्यता के अनुसार आदिकाल में त्रिपुरासुर नामक राक्षस का आतंक व्याप्त था. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने प्रदोष काल में अर्धनारीश्वर का रूप लेकर त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था. इस अवसर पर भगवान विष्णु ने भगवान शंकर को त्रिपुरारी नाम दिया, जो कि महादेव के विभिन्न नामों में से एक है. इस वध से सभी देवी देवता प्रसन्न हुए. इस अवसर पर देवी- देवताओं ने भगवान शंकर की प्रिय नगरी काशी में अगर गंगा किनारे दीप जलाकर दीपावली मनाई, तभी से यह परंपरा काशी में अनवरत चली आ रही है, तो वहीं मानता है कि तभी से काशी में प्रत्येक देव-दीपावली के अवसर पर साक्षात देवतागण स्वर्ग से उतरकर काशी में दीपावली मनाने आते हैं, तो वही इस पर्व को भगवान विष्णु के प्रथम अवतार यानी मत्स्य अवतार के रूप में भी मनाया जाता है.
आदिकाल में वेदों की रक्षा करने के लिए भगवान विष्णु ने मत्स्य का अवतार लिया था, जो कि उनका पृथ्वी पर प्रथम अवतार था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा स्नान से अपने पापों की मुक्ति मिलती है.महादेव की नगरी काशी में देव दीपावली के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. प्रातः भोर से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं, तो वहीं काशी के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का की लंबी कतार लगी हुई है. इसके अलावा काशी के काल भैरव मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड समेत सभी प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, तो वही घाट पर ही गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु घाट पर परीक्षित मंदिरों में दर्शन पूजन व दीपदान कर रहे हैं.
अयोध्या में सरयू नदी में भक्तों ने किया स्नान
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र सरयू नदी में स्नान करने भक्त पहुंचे. पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा की पवित्र तिथि पर वेद मन्त्रों की शक्ति भी पवित्र नदियों के जल में समाहित हो जाती है इसलिए इस पुनीत अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसी कड़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और दर्शन पूजन कर रहे हैं.
जगतगुरु रामदिनेशाचार्य ने बताया कि अयोध्या भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली के साथ ही विभिन्न धर्मो की साधना स्थली रही है. अयोध्या में स्थित विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर आस्था के केंद्र हैं वर्ष पर्यंत यहां पर धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन होते रहते हैं.लेकिन कार्तिक पूर्णिमा का एक माह बेहद पवित्र है.जब लोग कल्पवास करते हैं आज के दिन कल्पवास का समापन होता है. प्रतिदिन सरयू में स्नान करने दीपदान करने और मां तुलसी की सेवा पूजा करने के साथ ही यह अनुष्ठान संपूर्ण होता है. कार्तिक पूर्णिमा की पवित्र तिथि पर सरयू स्नान का विशेष महत्व है. जन्म-जन्म अंतर के पाप कलुष कष्ट मिट जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.इस मनोकामना को मन में रखकर आज भी अयोध्या में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा है.
फर्रुखाबाद में भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था का डुबकी
पांचाल घाट गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. दक्षिणी घाट व उत्तरी गंगा घाट पर सुबह तीन बजे से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे है. बीती शाम से ही मध्यप्रदेश, इटावा, औरैया, आगरा, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर बदायूं सहित कई जनपदों के लोग पहुंचने लगे थे. भक्तों की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात है.
गढ़मुक्तेश्वर में भी उमडे़ आस्थावान
हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गंगा कार्तिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. गंगा कार्तिक मेले में आसपास के जनपदों और आसपास के राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान कर भक्त दान पुण्य कर रहे हैं. यहां गंगा स्नान महाभारत काल से होता आ रहा है. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.
कन्नौज में कालिंदी और गंगा के संगम स्थल पर स्नान
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कन्नौज में कालिंदी और गंगा के संगम में नहाने के लिए भोर से ही भक्त पहुंच गए हैं. स्नान और दान का सिलसिला जारी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
भदोही में भी भोर से शुरू हुआ स्नान-दान
भदोही के गंगा घाटों पर भोर से ही स्नान और दान का सिलसिला शुरू हो गया. बड़ी संख्या में भक्त गंगा स्नान को पहुंच रहे हैं. रामपुर गंगा घाट, सीतामढ़ी गंगा घाट ,भोगांव गंगा घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर सुबह से ही भारी भीड़ है. भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. इस दौरान लगे मेले में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
पांडवानाथ मंदिर में मिर्गी और दमा की दवा पिलाई गई
कार्तिक पूर्णिमा पर कौलापुर गांव स्थित पांडव कालीन प्राचीन पांडवानाथ मंदिर पर आज श्वांस, दमा व मिर्गी रोगियों को दवा पिलाई गई. सुबह 6 बजे से दवा पिलाने का प्रक्रिया शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रही. दवा पीने के लिए गैर जनपद समेत दूर-दराज से रात में ही लोग पहुंचने लगे और सुबह हजारों की संख्या में भीड़ दवा पीने के लिए उमड़ी रही. मंदिर परिसर में एक-एक करके दवा पिलाई गई.पुजारी कन्हैया तिवारी, अश्वनी चतुर्वेदी, विनोद दादा व खुशबू मिश्रा की ओर से यह दवा पिलाई जाती है. यह करीब 40 से 50 वर्ष पुरानी परंपरा है. लोगों का कहना है कि जो भी यह दवा तीन से पांच बार पी लेता है, वह स्वस्थ हो जाता है.
कार्तिक पूर्णिमा पर्व को लेकर मथुरा में विशेष इंतजाम : कार्तिक पूर्णिमा का पर्व कान्हा की नगरी मथुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचते हैं. शाम को दीपदान कर देव दीपावली भी मनाते हैं. श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुगमता के लिए मथुरा प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि आज कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व है. नदी में बहुत से लोग स्नान कर रहे हैं वहां पर गोताखोर एवं पीएसी टीम तैनात की गई है. विभिन्न घाटों जैसे विश्राम घाट आदि जमुना पार क्षेत्र में भ्रमण किया गया है. भ्रमण करके व्यवस्थाएं देखी गईं हैं.
कुशीनगर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी : कुशीनगर में कार्तिक पूर्णिमा पर कुशीनगर व आसपास के जनपदों सहित बिहार के लाखों श्रद्धालुओं ने बांसी नदी में डुबकी लगाई. गंडक नदी के कई घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने स्नान-दान और पूजा कर पुण्य प्राप्त किया. बांसी घाट सहित कई स्थानों पर मेला लगा, जहां स्नान-दान के बाद श्रद्धालुओं ने अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीदीं. जिले के इलाके की पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्री राम ने माता जानकी के साथ जनकपुर से अयोध्या जाते समय इसी स्थान पर विश्राम किया था. सुबह मिट्टी का शिवलिंग बनाया. इसी नदी में स्नान किया. फिर पूजा-पाठ किया. तबसे पडरौना तहसील क्षेत्र में बांसी घाट पवित्र स्थल माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः कार्तिक पूर्णिमा पर बांसी मेले में रात भर खुलेआम बिकती रही शराब, आबकारी विभाग बना अनजान