वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ एक बैठककर जी20 मेहमानों के रात्रि भोज कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली. इसके अलावा विरदोपुर स्थित कैलाश मठ में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर मोदी सरकार के 9 साल के तमाम विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया. इसके साथ ही सीएम ने संत समाज से मुलाकात कर मठ में रहने वाले 102 वर्षीय महामंडलेश्वर स्वामी रामचंद्र गिरी से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के टिफिन बैठक में हिस्सा लिया. टिफिन बैठक के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है जो तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
देश को मिली वैश्विक स्तर पर पहचानः सीएम ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर अपनी एक नई पहचान बना चुका है. मौजूदा समय में आतंकवाद और अलगाववाद यहां से समाप्त हो चुका है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां हर रोज 37 किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं. आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं. देशवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ अब हर राष्ट्र बहुत ही उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है.
पार्टी के कार्यकर्तओं के संबोधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संत समाज के लोगों से मुलाकात की. साथ ही यहां स्थित भगवान शिव के मंदिर में रुद्राभिषेक और पूजन किया. इसके अलावा मठ में रहने वाले 102 वर्षीय महामंडलेश्वर स्वामी रामचंद्र गिरी से मुलाकात कर उनका हाल जाना. बता दें कि सीएम एक वाराणसी के एक पांच सितारा होटल में आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ शामिल होंगे. इसके साथ ही जी20 के मेहमानों के साथ रात्रि भोज कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद सोमवार को यहां से रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें- G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, काशी से नई यादें लेकर जाएंगे मेहमान