ETV Bharat / state

वाराणसी: खादी की ड्रेस पहनेंगे बच्चे, हफ्तेभर में मिलेगी यूनिफॉर्म - samgra shiksha abhiyan

यूपी के वाराणसी में प्राथमिक, माध्यमिक और राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पंजीकृत बच्चों को दो सेट यूनिफार्म मुफ्त प्रदान करने की योजना है. इस योजना के तहत यूनिफॉर्म बनाने का काम भी शुरू हो गया है.

etv bharat
बीएसए.
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 3:32 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक, माध्यमिक औऱ राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पंजीकृत बच्चों को दो सेट यूनिफार्म प्रदान करने की योजना है. इस योजना के तहत यूनिफॉर्म बनाने का काम भी शुरू हो गया है.

समग्र शिक्षा अभियान के तहत शासन ने प्रथम चरण में परिषदीय और राजकीय विद्यालयों में पंजीकृत 1,69,827 बच्चों को दो सेट ड्रेस देने के लिये 75 फीसदी लगभग 8 करोड 90 लाख रुपये जारी किया गया है. इसके साथ ही बची हुयी 25 फ़ीसदी धनराशि कपड़े की गुणवत्ता जांच लेने के बाद विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी.

सप्ताह भर के भीतर ही बच्चों को ड्रेस वितरित करने का निर्णय लिया गया है. जिस तरीके से पाठ्य पुस्तकों को बच्चों के घर-घर पहुंचाया गया था, उसी तरीके से यूनिफार्म भी घर-घर पहुंचाने की योजना है. इस बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत जनपद के 2 ब्लॉकों के स्कूली बच्चे को खादी की ड्रेस भी वितरित की जाएगी. ड्रेस खरीदने के लिए आर्डर भी जारी कर दिया गया है.

बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि कई ब्लॉकों में ड्रेस बनवाने का काम एक साथ चल रहा है. विभाग से संचालित परिषदीय, माध्यमिक विद्यालय से संबंधित जूनियर हाई स्कूल और अन्य सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दो सेट यूनिफॉर्म मुफ्त वितरित किये जाने की योजना है. ड्रेस के लिए प्रति यूनिफार्म 300 रुपये के दर से धनराशि शासन ने प्रदान की है.


वाराणसी: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक, माध्यमिक औऱ राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पंजीकृत बच्चों को दो सेट यूनिफार्म प्रदान करने की योजना है. इस योजना के तहत यूनिफॉर्म बनाने का काम भी शुरू हो गया है.

समग्र शिक्षा अभियान के तहत शासन ने प्रथम चरण में परिषदीय और राजकीय विद्यालयों में पंजीकृत 1,69,827 बच्चों को दो सेट ड्रेस देने के लिये 75 फीसदी लगभग 8 करोड 90 लाख रुपये जारी किया गया है. इसके साथ ही बची हुयी 25 फ़ीसदी धनराशि कपड़े की गुणवत्ता जांच लेने के बाद विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी.

सप्ताह भर के भीतर ही बच्चों को ड्रेस वितरित करने का निर्णय लिया गया है. जिस तरीके से पाठ्य पुस्तकों को बच्चों के घर-घर पहुंचाया गया था, उसी तरीके से यूनिफार्म भी घर-घर पहुंचाने की योजना है. इस बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत जनपद के 2 ब्लॉकों के स्कूली बच्चे को खादी की ड्रेस भी वितरित की जाएगी. ड्रेस खरीदने के लिए आर्डर भी जारी कर दिया गया है.

बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि कई ब्लॉकों में ड्रेस बनवाने का काम एक साथ चल रहा है. विभाग से संचालित परिषदीय, माध्यमिक विद्यालय से संबंधित जूनियर हाई स्कूल और अन्य सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दो सेट यूनिफॉर्म मुफ्त वितरित किये जाने की योजना है. ड्रेस के लिए प्रति यूनिफार्म 300 रुपये के दर से धनराशि शासन ने प्रदान की है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.