ETV Bharat / state

विश्व हिंदू सेना अध्यक्ष पर केस दर्ज, नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख से अधिक हड़पने का आरोप - विश्व हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक

विश्व हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक पर एक छात्र ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है.

अरुण पाठक
अरुण पाठक
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 8:32 PM IST

वाराणसी: विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. नया मामला वाराणसी के भेलूपुर थाने का है. विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर धोखाधड़ी और धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. जेल में बंद अरुण पाठक पर विद्यार्थी ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग साढ़े 4 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई करने वाले छात्र कौस्तुभ त्रिपाठी ने भेलूपुर थाने में तहरीर देकर बताया उसने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसी दौरान अपने पॉकिट खर्च के लिए शिवसेना उत्तर प्रदेश के तत्कालीन महासचिव अरुण पाठक के यहां 15000 रुपये प्रति महीने की नौकरी करता था. 2 साल तक उसने नौकरी की लेकिन अरुण पाठक ने वेतन नहीं दिया. छात्र ने बताया कि अरुण पाठक ने कहा था कि 'तुम्हारा ये पैसा मेरे पास जमा रहेगा, तुम्हें सरकारी नौकरी दिलाने के समय इस पैसे का प्रयोग किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें:गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कौस्तुभ ने बताया कि अध्यक्ष अरुण पाठक ने जुलाई 2017 में कहा कि ग्राम विकास अधिकारी वैकेंसी निकली है. इसमें पांच लाख की जरूरत पड़ेगी. तुम्हारा कुछ पैसा तो मेरे पास है. तुम बस 2 लाख का और इंतजाम कर लो. पहले एक लाख दे देना बाकी रुपये बाद में दे देना. छात्र का आरोप है कि उस समय अरुण पाठक को 1 लाख 30 हजार रुपये दिए. इसके बाद नौकरी की सेटिंग न हो पाने की बात कही और रेल राज्यमंत्री से मनोज सिन्हा से बात कर रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही. कौस्तुभ का कहना है कि रुपये देने के बाद भी आजतक न नौकरी लगी और न अरुण पाठक ने पैसा लौटाया. जब अरुण पाठक से रुपये मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी.

बता दें कि अरुण पाठक हर साल की तरह इस साल भी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के ज्ञानवापी मस्जिद के पास स्थित मां शृंगार गौरी मंदिर में जाकर जलाभिषेक करना चाहते थे. इसी कारण पुलिस ने 8 अगस्त को आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल कर दिया है.

यह भी पढ़ें:बांदा में बैंक मित्र ने सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी, 50 लाख रुपये की लगायी चपत

वाराणसी: विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. नया मामला वाराणसी के भेलूपुर थाने का है. विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर धोखाधड़ी और धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. जेल में बंद अरुण पाठक पर विद्यार्थी ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग साढ़े 4 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई करने वाले छात्र कौस्तुभ त्रिपाठी ने भेलूपुर थाने में तहरीर देकर बताया उसने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसी दौरान अपने पॉकिट खर्च के लिए शिवसेना उत्तर प्रदेश के तत्कालीन महासचिव अरुण पाठक के यहां 15000 रुपये प्रति महीने की नौकरी करता था. 2 साल तक उसने नौकरी की लेकिन अरुण पाठक ने वेतन नहीं दिया. छात्र ने बताया कि अरुण पाठक ने कहा था कि 'तुम्हारा ये पैसा मेरे पास जमा रहेगा, तुम्हें सरकारी नौकरी दिलाने के समय इस पैसे का प्रयोग किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें:गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कौस्तुभ ने बताया कि अध्यक्ष अरुण पाठक ने जुलाई 2017 में कहा कि ग्राम विकास अधिकारी वैकेंसी निकली है. इसमें पांच लाख की जरूरत पड़ेगी. तुम्हारा कुछ पैसा तो मेरे पास है. तुम बस 2 लाख का और इंतजाम कर लो. पहले एक लाख दे देना बाकी रुपये बाद में दे देना. छात्र का आरोप है कि उस समय अरुण पाठक को 1 लाख 30 हजार रुपये दिए. इसके बाद नौकरी की सेटिंग न हो पाने की बात कही और रेल राज्यमंत्री से मनोज सिन्हा से बात कर रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही. कौस्तुभ का कहना है कि रुपये देने के बाद भी आजतक न नौकरी लगी और न अरुण पाठक ने पैसा लौटाया. जब अरुण पाठक से रुपये मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी.

बता दें कि अरुण पाठक हर साल की तरह इस साल भी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के ज्ञानवापी मस्जिद के पास स्थित मां शृंगार गौरी मंदिर में जाकर जलाभिषेक करना चाहते थे. इसी कारण पुलिस ने 8 अगस्त को आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल कर दिया है.

यह भी पढ़ें:बांदा में बैंक मित्र ने सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी, 50 लाख रुपये की लगायी चपत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.