वाराणसी: पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) काशी जोन वाराणसी कमिश्नरेट ऑफिस से संबंधित एक कथित वसूली लिस्ट जारी की है. उन्होंने इस लिस्ट की ईमानदारी से जांच कराए जाने की मांग की है. लिस्ट में किस थाने और किस चौकी से कितने रुपए की वसूली हो रही है इसका पूरा ब्योरा दिया गया है.
पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट और ईमेल के जरिए भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें विभाग के विश्वस्त सूत्रों से यह सूची प्राप्त हुई है, जो अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के एक हेड कांस्टेबल द्वारा वसूल की जा रही बताई गई है. जोन के सभी थानों और चौकियों पर वसूली हो रही है. लिस्ट में कहां से कितनी वसूली हो रही है उसका पूरा ब्योरा दिया गया है.
इस वसूली लिस्ट में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन वाराणसी कमिश्नरेट ऑफिस के सभी थानों और उनकी चौकियों की कथित वसूली की धनराशि अंकित है. अमिताभ ठाकुर ने इस लिस्ट को ट्वीट और मेल करके तथ्यपरकता के संबंध में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है. वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इस प्रकार की अन्य जगहों की कथित वसूली लिस्ट को जारी किया था. इसके साथ ही वसूली लिस्ट की ईमानदारी से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग भी की थी.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में 14 दिन का बच्चा 'प्रेग्नेंट', तीन भ्रूण देखकर BHU के डॉक्टरों के उड़े होश