वाराणसी: पूर्व आईपीएस व अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर बुधवार को पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के साथ वाराणसी पहुंचे. उन्होंने लंका स्थित मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद अमिताभ ठाकुर सेवापुरी क्षेत्र के सुइलरा गांव गए, जहां पप्पू राम के 14 वर्षीय पुत्र विजय कुमार गौतम को चावल चोरी के आरोप में पिटाई से मौत हो गई थी. इस दौरान अमिताभ ठाकुर को वाराणसी में ट्रैफिक जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि, जहां 30 मिनट का समय लगना चाहिए, वहां एक घंटा लग रहा है.
उन्होंने कहा जिस सफर को 1 घंटे में होना चाहिए था, उसके लिये 2 घंटे लग रहे हैं. सेवापुरी से सुंदरपुर का 30 किलोमीटर का सफर है. यहां आने में मुझे करीबन 2 घंटे लग गए है. वाराणसी की पूरी की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल दिखी, स्थिति सही नहीं है. मैंने देखा कि एक महिला एक रोटी का सूखा टुकड़ा छिपाने के लिए दौड़ी. महिला को देखकर सरकार की हकीकत उजागर होती है. यह डबल इंजन सरकार की हकीकत है.
इसे भी पढ़े-सांसद अतुल राय के बरी होने पर बोले अमिताभ ठाकुर, मुझे भी चाहिए न्याय
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि, मैं उन लोगों में से हूं, जिस पर सब तरीके का मुकदमा दर्ज किया गया है. देशद्रोह, बलात्कार, भ्रष्टाचार एवं बलात्कारी का मुकदमा मुझपर दर्ज किया गया है. सब मुकदमें झूठे निकले. मै बरी हो गया. सरकार को अब इसका जवाब देना चाहिए.
अधिकार सेना देश में होगी सक्रिय: अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अधिकार सेना का गठन पूरे देश में किया जाना है. स्थितियां ऐसी हैं कि, अभी शैशवावस्था में पार्टी है. इसे लेकर हमें आगे चलना है. हमारी सोच बड़ी है, हमारी चाहत बड़ी है, हमारी इच्छा है कि, लोग हमसे जुड़े. अभी हम बहुत सीमित संख्या में है. हमारा प्रयास है कि इसे आगे ले जाया जाएं.
निकाय चुनाव की तैयारी: अधिकार सेना में 2024 लोकसभा चुनाव में शामिल होने के सवाल पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उसके पहले हम स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद हम लोकसभा लड़ेंगे. फिर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करेंगे. इसके बारे में हमारी तैयारियां चल रही हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत