वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्वांचल के दौरे पर हैं. वाराणसी में चुनाव को लेकर मंथन करने के लिए पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पहलवानों के प्रदर्शन से लेकर राहुल गांधी तक पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि अपने देश की बुराई दूसरे देश में जाकर करना उचित नहीं है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत से पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर जब सवाल पूछा गया, तो उनका कहना था कि 'मेरा यह मानना है कि पहलवानों ने जो कहा, उस पर जांच की जा रही है. उस जांच पर उन्हें विश्वास करना चाहिए. बीच में आप दूसरे मुद्दे पर कूद पड़े हैं. उन महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए. उसी मेडल के बल पर उन्होंने नौकरी पाई है जनता ने उन्हें सम्मान दिया है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरकार ने पहलवानों से बातचीत करने की कोशिश की है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बातचीत की है. इसीलिए सोए को जगाया जा सकता है, लेकिन जो सोने का नाटक कर रहा है. उसके आगे जितना भी ढोल बजा लीजिए वह जागने वाला नहीं है'.
वहीं, राहुल गांधी के अमेरिका में स्वागत और संसद भवन को लेकर चल रहे विवाद पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि 'यह विवाद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. विदेशों में जाकर के देश की छवि खराब नहीं करनी चाहिए. अगर राजनीतिक विरोध है तो देश के अंदर होना चाहिए, बाहर तो हमें अपने देश की बढ़ाई करनी चाहिए. देश का सम्मान करना चाहिए. कम से कम उन्होंने (राहुल) पीएम मोदी को बुद्धिमान तो माना. राहुल को के लिए ऐसा लगता है कि वह हताश और निराश हो चुके हैं. क्योंकि अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा जी चुके हैं. इस तरह के बयान हताश होकर ही दे रहे हैं.'
वहीं, त्रिवेंद्र रावत ने 2000 के नोटों के बंद होने को लेकर कहा कि भारत धीरे-धीरे डिजिटल पेमेंट की तरफ जा रहा है. आज ठेले खोमचे वालों से लेकर पीएम मोदी तक डिजिटल पेमेंट पर आ गए हैं. दुनिया में जितना डिजिटल पेमेंट होता है, उसका 30 प्रतिशत भारत में हो रहा है. भारत धीरे-धीरे विकसित हो रहा है और जीरो करप्शन की ओर जा रहा है. यह बहुत अच्छा कदम है. जब सब कुछ डिजिटल ही हो जाएगा तो कितना बेहतर होगा. मुझे नहीं लगता कि 2000 का नोट बंद होने से किसी को नुकसान होगा. गरीब आदमी बल्कि इससे खुश ही होगा और रिजर्व बैंक ने 4 महीने का समय भी दिया है. उसके बाद भी यह नोट चलन में रहेगा'.