वाराणसी: भेलूपुर थाना अंतर्गत नारद घाट के पास एक गेस्ट हाउस में विदेशी नागरिक का शव सोमवार को मिला है. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम कॉस्टियान बेनिव (50) था. वह यूक्रेन के युद्ध प्रभावित क्षेत्र का रहने वाला था. वह साधु के वेश में 29 नवंबर से यहां रह रहा था. रविवार देर रात कमरे में हलचल न होने पर गेस्ट हाउस के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को विदेशी नागरिक का शव कमरे में मिला. पुलिस अधिकारियों ने पूरे कमरे की जांच की. कमरे से से वीजा और पासपोर्ट बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: निगोहां में पोते ने दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता को किया लहूलुहान, पुलिस कर रही तलाश
गेस्ट हाउस के मालिक उमापति पांडेय ने बताया कि 29 नवंबर को विदेशी नागरिक कॉस्टियान बेनिव गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए आए थे और तब से ही यहीं रह रहे थे. रविवार देर रात लगभग 9:30 बजे तक किसी प्रकार की हलचल कमरे में नहीं हुई. इससे घबराकर इसकी सूचना पुलिस को दी. कॉस्टियान बेनिव यूक्रेन के रहने वाले थे और उनका वीजा 1 जनवरी 2023 तक वैध था. गेस्ट हाउस मालिक ने बताया कि कॉस्टियान बेनिव सबसे हंसकर बातें करते थे और देखने से नहीं लगता कि वह इस तरह का कदम उठाएंगे. वहीं, थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बड़े अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भेलूपुर थाना अंतर्गत नारद घाट पर मुन्ना गेस्ट हाउस में एक विदेशी नागरिक का शव मिला है. वह यूक्रेन के युद्ध प्रभावित क्षेत्र का रहने वाला था. वह एक महीने से साधु के वेश में रह रहा था. उसने कमरा बंद करके फांसी लगा ली. आत्महत्या की घटना संबंधी दूतावास को बता दिया गया है. डॉक्टरों के पैनल के माध्यम से वीडियो रिकॉर्डिंग कराते हुए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, फिर भी सभी पहलुओं पर जांच किए जा रहे हैं. कमरे से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है.
वाराणसी पर्यटन की दृष्टि से विदेशियों को सबसे ज्यादा अपनी और आकर्षित करता है. यही वजह है कि हजारों लोग यहां रहकर काशी के बारे में जानने का प्रयास करते हैं. टूरिस्ट वीजा के साथ कई महीने तक यहां पर विदेशी नागरिक रहते हैं. विदेशी नागरिक की आत्महत्या की सूचना शहर में जंगल में आग की तरह फैल गई.
गेस्टहाउस संचालक बोले, अपनों को युद्ध में गंवाने पर तनाव में था
वहीं, गेस्टहाउस संचालक उमापति पांडेय का कहना है कि बीते कई दिनों से कोस्तियान बेनिव उनके गेस्ट हाउस में रह रहा था. आज सुबह उसे सासाराम जाना था. कल रात में उसने उमापति को यह बात बताई भी थी लेकिन काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उमापति ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आकर जब गेट खोला तो अंदर फंदे पर उसका शव लटका मिला. उमापति पांडेय का कहना है कि वह बीते काफी दिनों से उनके गेस्टहाउस में रह रहा था. यूक्रेन में हो रहे युद्ध के दौरान उसने अपने कई घर वालों और रिश्तेदारों को खोया था, इसकी वजह से वह परेशान था.