वाराणसी : धर्म की नगरी काशी में वैसे तो आपको घाटों पर तमाम भविष्यवाणी करते पंडित एस्ट्रोलॉजर मिल जाएंगे, लेकिन विशेष बात यह है कि इंग्लैंड से आई एक विदेशी ने जब घाट पर ताश की तरह दिखने वाले पत्तों से भविष्यवाणी करने लगी तो लोग यह देखकर हतप्रभ रह गए. लोगों का मानना है कि विदेशी महिला जो बातें बता रही है वह 90 सही है और लोग काफी उत्साह से इस महिला के पत्रों के माध्यम से अपना भविष्य देखने में जुटे हुए हैं.
दरअसल, काशी में मुख्य रूप से लोग घाटों पर घूमने आते हैं और पन्नों से अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. जब विदेशी मूल की महिला में घाट पर बैठकर लोगों के भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में सटीक जानकारी दी. भविष्यवाणी करते हुए यह महिला ने बताया कि आने वाले समय में किस तरीके का भविष्य होगा और क्या-क्या कठिनाइयां सामने आ सकती हैं.
अपने भविष्य के बारे में जानने जब एक व्यक्ति वहां बैठा था तो उस व्यक्ति का कहना था कि मेरे भूत और वर्तमान के बारे में 90 परसेंट इस विदेशी महिला ने सही कहा है. अब आने वाला भविष्य कैसा होगा इसके बारे में जानकारी प्राप्त करके मैं बेहद खुश हूं. काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी है और जो भी पंडा, पंडित यहां पर भविष्यवाणियां करते हैं, वह बेहद खुश हैं कि विदेशी मूल की महिला बनारस में आकर किस तरह से काशी को अपना रही है. यही नहीं महिला लोगों को भविष्य बताने के लिए 100 रुपये से लेकर 500 तक चार्ज करती हैं.