वाराणसीः धर्म की नगरी काशी में सावन शुरू होते ही देश के कोने-कोने से कांवड़िया बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में सोमवार के दिन लगभग दोगुनी भीड़ हुई. जिला प्रशासन सहित कई सामाजिक संस्थाएं काशी में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों के आराम के लिए कैंप लगाये गये हैं.
कांवड़ियों के लिए बनाए गये कैंपः
- लक्सा स्थित धर्मशाला में कई वर्षों से कैंप लगाया जा रहा है.
- लगभग प्रतिदिन और खास कर सावन में 1500 से अधिक कांवड़िये आते हैं.
- यहां पर स्वास्थ्य से लेकर खाने-पीने तक की फ्री व्यवस्था कांवड़ियों को दी जाती है.
- आकस्मिक सुविधा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित डॉक्टर की टीम यहां लगी रहती है.
- कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए संस्था के वॉलिंटियर घूम-घूमकर लोगों के स्वास्थ्य का हाल लेते रहते हैं.