ETV Bharat / state

वाराणसी: पीएम मोदी को बुरी नजर से बचाव के लिए काल भैरव मंदिर में की गई पूजा-अर्चना

वाराणसी में बाबा काल भैरव मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी को बुरी नजर से बचाने के लिए पूजा-अर्चना की. पुजारियों ने मोदी के कटआउट के साथ विधिवत पूजा की और उनकी नजर उतारी.

वाराणसी का काल भैरव मंदिर
author img

By

Published : May 26, 2019, 5:08 PM IST

वाराणसी : किसी भी बड़ी सफलता के बाद बुरी नजर से बचाव के लिए झाड़-फूंक और पूजा पाठ का सहारा लिया जाता है. मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी ऐसा ही हो रहा है, उनके काशी आगमन के पहले जब मोदी समर्थक ने काशी के कोतवाल और बुरी नजर बाधा को दूर करने वाले देवता बाबा काल भैरव के मंदिर में न केवल विशेष पूजा किया, बल्कि मोदी के कटआउट के साथ झाड़फूक कर नजर उतारा गया.

मोदी की नजर उतारने को की गई पूजा
  • बहुमत के साथ लौटी भाजपा के मंगल कार्यो के लिए वाराणसी के बाबा काल भैरव मंदिर में नरेन्द्र मोदी की नजर उतारी गई.
  • मंदिर के पुजारियों ने यह कामना की है कि पीएम मोदी जल्द ही बाबा की नगरी पहुंचे और काल भैरव मंदिर में बाबा के दर्शन करेंगे.
  • वहीं मंदिर के पुजारियों ने मोदी के कटआउट के साथ विशेष पूजा की.

पंडित प्रकाश नाथ योगेश्वर ने बताया कि मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनका काल भैरव दंड से झाड़-फूंक किया गया. काल भैरव के रक्षा कवच के रूप में गंडा भी बांधा गया. पुजारियों ने बटुक भैरव स्रोत काल भैरव अष्टक चोर और नवग्रह शांति पूजन भी किया. पंडित ने बताया प्रधानमंत्री पर लगी सभी बुरी नजर बाधा से मुक्ति मिलेगी और पीएम मोदी पर बाबा काल भैरव का आशीर्वाद बना रहेगा.

वाराणसी : किसी भी बड़ी सफलता के बाद बुरी नजर से बचाव के लिए झाड़-फूंक और पूजा पाठ का सहारा लिया जाता है. मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी ऐसा ही हो रहा है, उनके काशी आगमन के पहले जब मोदी समर्थक ने काशी के कोतवाल और बुरी नजर बाधा को दूर करने वाले देवता बाबा काल भैरव के मंदिर में न केवल विशेष पूजा किया, बल्कि मोदी के कटआउट के साथ झाड़फूक कर नजर उतारा गया.

मोदी की नजर उतारने को की गई पूजा
  • बहुमत के साथ लौटी भाजपा के मंगल कार्यो के लिए वाराणसी के बाबा काल भैरव मंदिर में नरेन्द्र मोदी की नजर उतारी गई.
  • मंदिर के पुजारियों ने यह कामना की है कि पीएम मोदी जल्द ही बाबा की नगरी पहुंचे और काल भैरव मंदिर में बाबा के दर्शन करेंगे.
  • वहीं मंदिर के पुजारियों ने मोदी के कटआउट के साथ विशेष पूजा की.

पंडित प्रकाश नाथ योगेश्वर ने बताया कि मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनका काल भैरव दंड से झाड़-फूंक किया गया. काल भैरव के रक्षा कवच के रूप में गंडा भी बांधा गया. पुजारियों ने बटुक भैरव स्रोत काल भैरव अष्टक चोर और नवग्रह शांति पूजन भी किया. पंडित ने बताया प्रधानमंत्री पर लगी सभी बुरी नजर बाधा से मुक्ति मिलेगी और पीएम मोदी पर बाबा काल भैरव का आशीर्वाद बना रहेगा.

Intro:किसी भी बड़ी सफलता के बाद बुरी नजर से बचाव के लिए झाड़-फूंक और पूजा पाठ का सहारा लिया जाता है मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी ऐसा ही हो रहा है उनके काशी आगमन के पहले जब मोदी समर्थक ने काशी के कोतवाल और बुरी नजर बाधा को दूर करने वाले देवता बाबा काल भैरव के मंदिर में न केवल विशेष पूजा किया बल्कि मोदी के कटआउट के साथ बल्कि नरेंद्र मोदी के झाड़ पर नजर भी उतारा गया


Body:जहां एक तरफ मोदी जीत के बाद अपने पहले यूपी और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं उसको लेकर तैयारियां जोरों में है तो वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के समर्थकों को नरेंद्र मोदी पर पूरी नजर राधा का डर सता रहा है वजह है कि मोदी समर्थक काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचे ताकि बुरी नजर से मोदी को बचाया जा सके।

रविवार बाबा काल भैरव का प्रिय दिन माना जाता है ऐसे में मोदी के कटआउट को लेकर उनकी नजर उतारी गई और की विशेष पूजा किया गया


Conclusion:पंडित प्रकाश नाथ योगेश्वर ने बताया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। काल भैरव दंड से झाड़-फूंक किया गया काल भैरव के रक्षा कवच के रूप में गंडा भी बांधा गया पुजारियों ने बटुक भैरव स्रोत काल भैरव अष्टक चोर और नवग्रह शांति पूजन भी किया पंडित ने बताया प्रधानमंत्री पर लगी सभी बुरी नजर बाधा से मुक्ति मिलेगी और पीएम मोदी पर बाबा काल भैरव का आशीर्वाद मंत्र बना रहेगा इसके अलावा काल भैरव के पुजारियों ने बकायदा मंदिर के गर्भ गृह में मोदी कट आउट लेकर जाकर सरसों तेल शराब मिठाई से पीएम मोदी का नजर उतार कर बाबा का आशीर्वाद दिलवाया फिर नजर उतारी गई मिठाई पर परंपरागत मंदिर के वाहन श्वान को भी खिलाया गया


संबंधित खबर एफटीपी फोल्डर नेम से up_vns_baba kal bhairv vishesh puja for modi_up10036 प्रेषित किया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.