वाराणसी: जिले में पुलिस ने शुक्रवार को शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के कई सामान बरामद किए हैं. मामला जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है.
थाना क्षेत्र में पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की चोरी के सामान ट्रैक्टर पर लादकर कुछ संदिग्ध राल्हूपुर से मिर्जापुर जाने की फिराक में हैं. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए टेंगरा मोड़ जिवनाथपुर रोड पर ट्रैक्टर रोक लिया. इस दौरान पुलिस ने पांच युवकों को चोरी की 14 अदद छड़, तीन गाटर के साथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी नारद चौहान उर्फ भन्टू, सूरज चौहान, महेन्द्र चौहान निवासी ताहिरपुर थाना मुगल सराय चन्दौली, छांगुर सेठ निवासी पटनवा थाना अलीनगर चन्दौली और दिनेश कुमार उर्फ गोधन निवासी गोबरिया थाना मुगल सराय चन्दौली का निवासी है.