वाराणसी: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी एक-एक वोटर का हिसाब किताब रख रही है. वोटरों तक पहुंचने के लिए तरह-तरह की रणनीतियां बनाई जा रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को बीजेपी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स तक पहुंचने के लिए वाराणसी के खिड़कियां घाट पर वोटर्स मीट का आयोजन किया.
नमो ऐप के जरिए वोटर से जुड़ने और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए वोटर्स को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए इस तरह के आयोजन पूरे प्रदेश में किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत बुधवार को वाराणसी से की गई. दरअसल भारतीय जनता पार्टी अब डिजिटल तरीके से अपने वोटर तक पहुंचने की प्लानिंग कर रही है. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बाद अब डिजिटल तरीके से वोटर से जुड़ने के लिए हर पार्टी विकल्प तलाश रही है. यही वजह है कि आज वाराणसी में नमो ऐप के जरिए फर्स्ट टाइम वोटर्स मीट का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में 9 जनवरी को कांग्रेस की होने वाली मैराथन स्थगित
वाराणसी के घाट पर धर्मार्थ कार्य एवं पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवाओं की मौजूदगी में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को उन तक पहुंचाने और उनका मन टटोलने का प्रयास किया गया. नमो ऐप के जरिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्से से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फर्स्ट टाइम वोटर्स को कनेक्ट करते हुए अलग-अलग जिलों में उन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रम अब भारतीय जनता पार्टी लगातार जारी रखेगी.