वाराणसी: सिगरा पार्क के पास स्थित अरिहंत कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बने स्टोर रूम में सोमवार को दोपहर आग लग गई. बिल्डिंग के अंदर कई कंपनियों के ऑफिस होने के कारण वहां मौजूद लोग बिल्डिंग के बाहर आ गए. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर अलार्म बजाया, जिसके बाद पुलिस और फायर सर्विस को सूचना पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी जल्द ही बीएचयू में पढ़ाएंगी महिला अध्ययन का पाठ
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की वजह से स्टोर रूम में रखा सामान जल गया. बिल्डिंग से गहरा काला धुंआ उठना शुरू हो गया. बिल्डिंग के फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने आकर आग पर काबू पाया. 15 मिनट की मेहनत के बाद आग की लपटें कम होने लगीं. वहीं फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
आग पर पाया गया काबू
चीफ फायर ऑफिसर अनिमेष सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कमांड सर्विस के पास आग लगी है. इसके बाद वह मौके पर पहुंच गए. आग अरिहंत कॉम्प्लेक्स के स्टोर रूम में लगी थी. हालांकि समय रहते आग पर काबू कर लिया गया, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.