वाराणसी: पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विशेश्वरगंज के समीप रुई की दुकान में अचानक से भीषण आग लग गई. आग ने इतना भयानक रूप धारण किया कि रोड तक आग की लपटें फैल गई. सड़क पर आते-जाते राहगीर इस भयानक मंजर को देख सहम गए.
वाराणसी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में शुमार विशेश्वर गल्ला मंडी के समीप दलहट्टा इलाके में स्थित रुई की दुकान में आग लग गई. इससे आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. दुकान के भीतर रखे रुई के बोरों ने जब आग पकड़ी तो दुकान में मौजूद लोगों ने रुई के बोरों को सड़क पर फेकना शुरू कर दिया. जिसके बाद आग सड़क पर फैल गई. अफरातफरी में आस पास के दुकानदार भी अपनी दुकानों को खाली कर भागने लगे. इस घटना में लाखों रूपये की रुई आग के हवाले हो गई.
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.