वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर इलाके में मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. आग के कारण दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
घटना सुबह तड़के तीन बजे की है. आग कू सूचना पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. आग की सूचना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी.
आग पर तो काबू पा लिया गया है. आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
योगेंद्र चौरसिया, अग्निशमन अधिकारी