वाराणासी: जंसा थाना पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सुरेरी जौनपुर निवासी नेहा की शादी एक वर्ष पूर्व जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव निवासी कुंवर पांडेय के साथ हुई थी.
दरअसल, जंसा थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत पांच के खिलाफ विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. विवाहिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही सास नंदिनी पांडेय, जेठ बिपिन पांडेय, जेठानी रेखा पांडेय और ससुर सुशील पांडेय दहेज में ढाई लाख रुपये की मांग को लेकर गाली-गलौज करते थे. यही नहीं मारते-पीटते भी थे.
विवाहिता ने बताया कि इसकी जानकारी मैंने अपने पिता को दी, जो बाहर रहकर काम करते हैं. पिता ने रिश्तेदारों को लेकर कई बार पंचायत भी की, लेकिन मेरे सास, ससुर, पति, जेठानी व जेठ आये दिन मुझे मारा-पीटा करते हैं और घर से निकाल देते हैं. वहीं विवाहिता की तहरीर पर जंसा पुलिस ने पति कुंवर पांडेय, सास नंदिनी पांडेय, ससुर सुशील पांडेय, जेठ बिपिन पांडेय व जेठानी रेखा पांडेय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है.