वाराणसी : हम बचपन से बनारस देखते आ रहे है, अब यह नया बन रहा है. आने वाला भविष्य ही बताइएगा कि बनारस और कितना बेहतर होगा. हालांकि आप कितना भी नया बनारस बना लो पर बनारस की संस्कृति जिंदा रहनी चाहिए.
यहां का अल्हड़पन और ठेठ मिजाज कायम रहना चाहिए. यह कहना है बॉलीवुड कलाकार संजय मिश्रा का जो बनारस में 13 दिसंबर को निकलने वाली शिवबारात की तैयारियों की समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थे.
वाराणसी में 13 दिसंबर सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है. इसके लिए पूरा शहर सजाया जाएगा. इस दौरान पूरा शहर दीपावली की तरह प्रकाश से जगमगाएगा.
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी की उपस्थिति में शिव बारात एवं शोभायात्रा शनिवार 11 दिसंबर को निकाली जाएगी. लाखों शिवभक्त हर-हर महादेव का उद्घोष कर काशी को शिवमय बना देंगे.
यह भी पढ़ें : PM मोदी के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेने काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
यह शिव बारात शिव बारात समिति की ओर से निकली जाएगी. समिति ने इसकी तैयारियों जोरों पर शुरू कर दीं हैं. इसे लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होने आए समिति के संरक्षक बॉलीवुड कलाकार संजय मिश्रा ने मीडिया से महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर कीं. कहा कि उन्हें इस समिति का संरक्षक होने के नाते बुलाया गया है.
बताया कि यह आयोजन बनारसियों का है. बनारसी ढंग में निकलेगा. इस दौरान बनारस की संस्कृति की पूरी झलक मिलेगी. कहा कि इस तरह देखा जाए तो 13 तारीख को नए बनारस का एक नया रूप सामने आ रहा है. इस शोभा यात्रा में प्रशासन भी मदद कर रहा है जो अच्छी बात है.
नागरिक एवं प्रशासन का एक अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा. फिल्म कलाकार संजय मिश्रा ने बताया कि वह बनारस को बचपन से ही देखते आ रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में बनारस भी बदला है. अब एक नया बनारस देखने को मिल रहा है.
आने वाला भविष्य बताएगा कि यह और कितना बेहतर होकर सामने आता है. कहा कि बनारसियों से निवेदन है कि आयोजन के दौरान इस नए बनारस को साफ-सुथरा, बढ़िया और अच्छा रखें. पूरे विश्व की नजर इस पर होगी. बताया कि शोभा यात्रा और शिव बारात के जरिए बनारस की संस्कृति दिखेगी और झलकेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप