वाराणसी :धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुईं. गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट पर होने वाली आरती से पहले अभिनेत्री ने मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन भी किया. वह आरती देख मंत्रमुग्ध हो गईं. यहां की दैनिक आरती में देश-विदेश से श्रद्धालु-पर्यटक पहुंचते हैं. साथ ही बॉलीवुड कई सितारे भी आते हैं.
चर्चित आईएस अभिषेक सिंह के साथ पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री
आपको बताते चलें कि चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी बनारस पहुंचीं. अभिषेक के साथ सनी का एक एल्बम लॉन्च हुआ है. इसके प्रमोशन के लिए बनारस दोनों वाराणसी पहुंचे हैं. आईएएस अभिषेक सिंह ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है. अभिषेक सिंह जौनपुर के रहने वाले हैं.
आरती की फोटो अपने मोबाइल कैमरे में कैद करती रहीं सनी
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर प्रातः कालीन और संध्याकालीन मां की गंगा आरती होती है. संध्याकालीन में सप्त ऋषियों द्वारा मां की विश्व विख्यात आरती की जाती है. गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी यहां आईं और गंगा आरती में शामिल हुईं. उन्होंने पूरे विधि-विधान से गंगा पूजन और आरती की. आरती देखकर अभिनेत्री काफी भावविभोर थीं. वह बार-बार अपने फोन में आरती के दृश्य कैद करती नजर आईं.
यह भी पढ़ें : नाना पाटेकर थप्पड़ कांड : युवक बोला- माफी मांगने से कुछ नहीं होता, मेरा अपमान हुआ, मैं तो सिर्फ सेल्फी लेना चाहता था