वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में देर रात एक बार फिर माहौल बिगड़ते दिखा. बीएचयू गेट के समीप दवा दुकानदारों और छात्रों में जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
बीएचयू छात्र की पिटाई से नाराज छात्रों ने मुख्य गेट को बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिसे देखते हुए भारी फोर्स मौके पर बुला लिया गया. बीएचयू कैंपस के अंदर और बाहर दोनों तरफ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. धरने पर बैठे छात्रों की यह मांग है कि आरोपी दुकानदार जिसने मारपीट की उसे गिरफ्तार किया जाए. तभी वे धरना समाप्त करेंगे. पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा लगभग छह थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है. माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:- सड़क सुरक्षा पर वीडियो जारी कर, सीएम योगी ने की जनता से अपील