ETV Bharat / state

फर्जी मुकदमें के डर से 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी - Varanasi latest news

वाराणसी में फर्जी मुकदमें की धमकी डरे 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

फर्जी मुकदमें के डर से 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी
फर्जी मुकदमें के डर से 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 9:36 PM IST

वाराणसीः सारनाथ थाना क्षेत्र (Sarnath Police Station Area) में शनिवार को 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. छात्र के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी पुलिसकर्मी के परिजनों की प्रताड़ना और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी से क्षुब्ध होकर उनके बच्चे ने आत्मघाती कदम उठाया है. मृतक छात्र के परिजन पड़ोसी पुलिसकर्मी और उसके परिजनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सारनाथ थाना अंतर्गत नई बाजार मे रमेश सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. रमेश के अनुसार उनके पड़ोस में एक सिपाही अपने परिवार के साथ रहता है. सिपाही और उसके परिजन हमेशा अनावश्यक विवाद करते रहते हैं. वर्ष 2020 में सिपाही के परिजनों ने उनके परिवार के लोगों पर एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है. उस मुकदमें में सभी अपनी जमानत करा चुके हैं. 4 नवंबर को सिपाही के परिवार की महिलाओं सहित 4 लोग उनके घर में घुस आए. उन लोगों ने कक्षा 11 में पढ़ने वाले उनके बेटे प्रिंस के साथ गाली गलौज कर उसे रेप के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इन लोगों की धमकी से प्रिंस बहुत दुखी था.



वहीं रमेश के अनुसार, बेटे प्रिंस को समझाया गया था कि सब कुछ सामान्य हो जाएगा. इसके बावजूद बार-बार वह यही रट लगाए हुआ था कि ऐसे पड़ोसियों का इतना सब कुछ सहते हुए अब मैं जिंदा नहीं रह सकता हूं. इसके बाद शनिवार को प्रिंस का शव घर में फंदे के सहारे लटका हुआ मिलने से परिजन सन्न रह गए. रमेश ने कहा कि बेटे के जान देने के बावजूद सारनाथ थाने की पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर सारनाथ थाने की पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- महिला कर्मचारी से लूट का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार

वाराणसीः सारनाथ थाना क्षेत्र (Sarnath Police Station Area) में शनिवार को 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. छात्र के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी पुलिसकर्मी के परिजनों की प्रताड़ना और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी से क्षुब्ध होकर उनके बच्चे ने आत्मघाती कदम उठाया है. मृतक छात्र के परिजन पड़ोसी पुलिसकर्मी और उसके परिजनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सारनाथ थाना अंतर्गत नई बाजार मे रमेश सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. रमेश के अनुसार उनके पड़ोस में एक सिपाही अपने परिवार के साथ रहता है. सिपाही और उसके परिजन हमेशा अनावश्यक विवाद करते रहते हैं. वर्ष 2020 में सिपाही के परिजनों ने उनके परिवार के लोगों पर एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है. उस मुकदमें में सभी अपनी जमानत करा चुके हैं. 4 नवंबर को सिपाही के परिवार की महिलाओं सहित 4 लोग उनके घर में घुस आए. उन लोगों ने कक्षा 11 में पढ़ने वाले उनके बेटे प्रिंस के साथ गाली गलौज कर उसे रेप के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इन लोगों की धमकी से प्रिंस बहुत दुखी था.



वहीं रमेश के अनुसार, बेटे प्रिंस को समझाया गया था कि सब कुछ सामान्य हो जाएगा. इसके बावजूद बार-बार वह यही रट लगाए हुआ था कि ऐसे पड़ोसियों का इतना सब कुछ सहते हुए अब मैं जिंदा नहीं रह सकता हूं. इसके बाद शनिवार को प्रिंस का शव घर में फंदे के सहारे लटका हुआ मिलने से परिजन सन्न रह गए. रमेश ने कहा कि बेटे के जान देने के बावजूद सारनाथ थाने की पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर सारनाथ थाने की पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- महिला कर्मचारी से लूट का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.