वाराणसी : ये मामला चोलापुर क्षेत्र का है. यहां की एक नाबालिग लड़की ने जिला बाल संरक्षण इकाई, चोलापुर पुलिस तथा चाइल्ड लाइन को फोनकर अपने बाल विवाह को रोकने की जानकारी दी है. 20 फरवरी को चोलापुर थाने की नाबालिग बालिका ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसके पिता उसकी शादी मुरादाबाद करने जा रहे है. वहां से कुछ लोग उसके घर भी आए हुए हैं.
दरअसल, जानकारी के अनुसार बालिका की उम्र 15 वर्ष है, जबकि जिसके साथ उसके पिता विवाह करने जा रहे थे उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी. बालिका के सूचना देते ही चोलापुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह को रात में ही फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस भी बालिका के घर पहुंची. वहां मुरादाबाद से तीन लोग आए हुए थे. उन तीनों लोगों को व बालिका के पिता को पुलिस शनिवार की रात थाने लेकर आई. बालिका से बाल संरक्षण अधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से बात की. बालिका काफी सहमी हुई थी. उसकी हिम्मत की सराहना करते हुए उसे समझाया गया. रविवार सुबह जिला बाल संरक्षण इकाई से आकाश मिश्रा तथा विजय चौहान चोलापुर थाना पहुंचे. जिसके बाद लड़की के पिता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई.
काउंसलिंग के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह को बालिका ने बताया कि गांव में कुछ लोग मुरादाबाद से आए थे. वो लोग अपने बेटे की शादी के लिए लड़की तलाश रहे थे. उन लोगों का कहना था कि जो भी अपनी बेटी की शादी उनके बेटे से करेगा, वो लोग उसका घर बनवा देंगे, साथ ही उसे पैसा भी देंगे. लड़की ने बताया कि उसके पिता मुरादाबाद से आए हुए लोगों से उसकी शादी की बात करने लगे. जब उसने यह बात सुनी तो तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दी. क्योंकि वो अभी पढ़ना चाहती हैं. लड़की ने बताया कि उसके घर में उसकी बुआ तथा उसके चाचा की अभी तक शादी नहीं हुई है, लेकिन उसके पिता उसकी शादी करने जा रहे थे. लड़का भी काफी बड़ा था तथा उसे अभी पढ़ाई करनी है. दूसरी तरफ लड़की के पिता द्वारा इस तरह का कार्य किए जाने के कारण चोलापुर पुलिस ने FIR दर्ज कर लड़की के पिता को जेल भेज दिया है.