वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण (Varanasi Airport Expansion) को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है. अब तक 23 किसानों ने एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए एक एकड़ जमीन का बैनामा किया है. एयरपोर्ट के रनवे विस्तार और टर्मिनल भवन के चिन्हित जमीन को खरीदने के लिए सरकार ने 550 करोड रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है. जिसके बाद अब नवंबर 2023 तक 5932 किसानों से विस्तारीकरण के लिए चिन्हित की गई 290 एकड़ जमीन का बैनामा पूरा करने का टारगेट विभाग ने रखा है. किसानों से जमीन लेने के बाद दिसंबर में भारतीय विमान पाटन प्राधिकरण को या सुपुर्द किया जाएगा. जिसे लेकर तैयारियां तेजी से आगे बढ़ाई जा रही हैं. प्रशासन ने सहमति के आधार पर किसानों से बैनामा लेना शुरू कर दिया है.
वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार सबसे बड़ी बात यह है वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए इस वक्त जिन जमीनों पर कब्जा लेना है, वहां खेती हो रखी है. इसके कटने का इंतजार प्रशासन कर रहा है. खेती के काटने के बाद सगुनहा, बैकुंठपुर, पुरा रघुनाथपुर, बसनी समेत अन्य गांव की जमीनों पर कब्जा लेने का काम शुरू हो जाएगा. 109 एकड़ में रनवे विस्तार और 181 एकड़ जमीन पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण का काम प्रस्तावित है. रनवे विस्तार के लिए पुरा रघुनाथपुर और बसनी में 109 एकड़ जमीन ली जाएगी टर्मिनल भवन सहित अन्य सुविधाओं के लिए बाकी गांव और मंगरी से 181 एकड़ जमीन ली जाएगी. जमीन की खरीद के लिए 1018 करोड रुपए खर्च का आकलन किया गया है. वर्तमान में एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2743 मीटर है और नए प्रस्ताव के मुताबिक इसकी लंबाई बढ़कर 4075 किया जाएगा. सिडनी की तर्ज पर रनवे के नीचे से सड़क गुजरने की योजना तैयार की गई है 650 मीटर के टनल पर 400 करोड रुपए का खर्च आएगा. फिलहाल इस चैनल के निर्माण को लेकर अभी मंथन हो रहा है एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 23 किसानों से सहमति के आधार पर बैनामा कर दिया है जिसके आधार पर अब कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढें- बरेली में पूर्व प्रेमी ने विवाहिता के अश्लील फोटो के सोशल मीडिया पर अपलोड कीं, FIR दर्ज