वाराणसीः बदलती काशी की नई तस्वीर को दुनिया के सामने रखने के लिए पर्यटन विभाग (Varanasi Tourism Department) ने अनोखा कदम उठाया है. इसके अंतर्गत नए साल में बनारस के कण-कण की तस्वीरों को संजोने के लिए देश और संघाई देशों (shanghai country) के प्रसिद्ध फोटॉग्राफर को काशी में आमंत्रित किया गया है. बड़ी बात यह है कि फोटोग्राफर अपने कैमरे में बनारस के सुंदर स्थानों को मनोरम दृष्यों को संजोएंगे. जो यहां की अलग-अलग खूबसूरत तस्वीरों के रूप में दिखेगी.
बता दें कि वाराणसी में काशी व पूर्वांचल की खूबसूरती को विश्व पटल के साथ देश में जन-जन तक पहुंचाने के लिए काशी में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने वाला है. जिसमे शंघाई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. ये प्रदर्शनी 16 से 18 फरवरी तक चलेगा. इनके द्वारा खींची गई तस्वीरों को पर्यटन विभाग अपने वेब साइट्स के साथ बुकलेट पर भी साझा करेगा. ताकि देश दुनिया के लोग बदलती काशी की नई तस्वीर की खूबसूरत को निहार सकें.
नए साल में नई तस्वीरों में सजेगा बनारस, देश-विदेश के प्रसिद्ध फोटोग्राफर्स के कैमरे से दिखेगी मनोरम छठा - picture exhibition in Varanasi
काशी में इस बार 16 से 18 फरवरी तक तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी (Photo exhibition in Kashi) का आयोजन किया जाएगा. जहां फोटॉग्राफर अपने कैमरे में बनारस के सुंदर स्थानों के मनोरम दृष्यों को संजोएंगे. खींची गई तस्वीरों को पर्यटन विभाग अपने वेबसाइट के साथ बुकलेट पर भी साझा करेगा.
वाराणसीः बदलती काशी की नई तस्वीर को दुनिया के सामने रखने के लिए पर्यटन विभाग (Varanasi Tourism Department) ने अनोखा कदम उठाया है. इसके अंतर्गत नए साल में बनारस के कण-कण की तस्वीरों को संजोने के लिए देश और संघाई देशों (shanghai country) के प्रसिद्ध फोटॉग्राफर को काशी में आमंत्रित किया गया है. बड़ी बात यह है कि फोटोग्राफर अपने कैमरे में बनारस के सुंदर स्थानों को मनोरम दृष्यों को संजोएंगे. जो यहां की अलग-अलग खूबसूरत तस्वीरों के रूप में दिखेगी.
बता दें कि वाराणसी में काशी व पूर्वांचल की खूबसूरती को विश्व पटल के साथ देश में जन-जन तक पहुंचाने के लिए काशी में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने वाला है. जिसमे शंघाई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. ये प्रदर्शनी 16 से 18 फरवरी तक चलेगा. इनके द्वारा खींची गई तस्वीरों को पर्यटन विभाग अपने वेब साइट्स के साथ बुकलेट पर भी साझा करेगा. ताकि देश दुनिया के लोग बदलती काशी की नई तस्वीर की खूबसूरत को निहार सकें.