ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी का आदमी बताकर 1 लाख के बदले 35 लाख मांगने पर एक को किया गिरफ्तार - वाराणसी में मुख्तार अंसारी नाम पर रंगदारी

वाराणसी में खोजवा सरायनंदन निवासी एक शख्स से अपने आपको मुख्तार का आदमी बताकर 1 लाख की जगह उससे 35 लाख रुपये की मांग की. इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:57 AM IST

वाराणसी: काशी के भेलूपुर थाना क्षेत्र (Bhelupur police station area) स्थित खोजवा सरायनंदन निवासी एक शख्स से लंका के नरिया निवासी का मुख्तार का आदमी बताकर उससे 1 लाख की जगह 35 लाख लेने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले किस्मत अली उर्फ टुनटुन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का नाम मोहम्मद फईम है. उसने बताया कि मां के इलाज के लिए मुस्लिम बस्ती नरिया निवासी रमजान उर्फ गुड्डू से 5 प्रतिशत ब्याज पर वर्ष 2015 में 5 मार्च को 1 लाख रुपये लिया था. आरोप है कि मोहम्मद फईम से 5 प्रतिशत के ब्याज की जगह रमजान उर्फ गुड़डू दबंगई के बल पर जबरदस्ती तीन वर्ष प्रत्येक माह 10 प्रतिशत की दर से 10 हजार रुपये ब्याज लेता रहा और अब तक उसने 24 लाख रुपये ले लिए हैं. बावजूद इसके गुड़डू द्वारा अपने साथी लालमन मौर्या और भाई किस्मत अली उर्फ टुनटुन को भेजकर जबरदस्ती 35 लाख रुपये बाकी होने की बात कही जा रही है.

पीड़ित का आरोप है कि किस्मत अली उर्फ टुनटुन ने अपने आपको माफिया मुख्तार अंसारी का आदमी बताकर जबरदस्ती सादे स्टाम्प पेपर और चेक पर दस्तखत करा लिया. साथ ही उससे भारतीय स्टेट बैंक शाखा बीएचयू से 5 लाख रुपये का लोन निकलवाया गया. पीड़ित ने कहा कि हद तो तब हो गई जब 5 अगस्त को दुर्गाकुंड में लगे सावन का मेला पत्नी और बच्चों को घुमाकर शाम 7 बजे घर आ रहा था तो कबीर नगर में रास्ते में पैदल जाते देख रमजान उर्फ गुड्डू ने रास्ता रोक लिया और 35 लाख रुपये की मांग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली देने लगा.

आरोप है कि रमजान पीड़ित फईम की पत्नी को उठवाकर पैसा वसूल करने की धमकी देने लगा. जब फईम की पत्नी ने विरोध किया तो रमजान उर्फ गुड्डू हाथ पकड़कर बुरी नीयत से बत्तमीजी करने लगा. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने एडिशनल सीपी के आदेश पर 18 अगस्त को रमजान उर्फ गुड्डू, किस्मत उर्फ टुनटुन और लालमन मौर्या के खिलाफ आईपीसी की धारा साहूकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया था.

वहीं, इस मामले में पुलिस ने वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र सरायनन्द निवासी मो. फईम से सूदखोर नरिया निवासी किस्मत अली उर्फ टुनटुन को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. जबकि दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी का न्यायालय चालान कर दिया है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद शिवलिंग प्रकरण, वुजूखाने को लेकर आज आ सकता है फैसला

वाराणसी: काशी के भेलूपुर थाना क्षेत्र (Bhelupur police station area) स्थित खोजवा सरायनंदन निवासी एक शख्स से लंका के नरिया निवासी का मुख्तार का आदमी बताकर उससे 1 लाख की जगह 35 लाख लेने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले किस्मत अली उर्फ टुनटुन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का नाम मोहम्मद फईम है. उसने बताया कि मां के इलाज के लिए मुस्लिम बस्ती नरिया निवासी रमजान उर्फ गुड्डू से 5 प्रतिशत ब्याज पर वर्ष 2015 में 5 मार्च को 1 लाख रुपये लिया था. आरोप है कि मोहम्मद फईम से 5 प्रतिशत के ब्याज की जगह रमजान उर्फ गुड़डू दबंगई के बल पर जबरदस्ती तीन वर्ष प्रत्येक माह 10 प्रतिशत की दर से 10 हजार रुपये ब्याज लेता रहा और अब तक उसने 24 लाख रुपये ले लिए हैं. बावजूद इसके गुड़डू द्वारा अपने साथी लालमन मौर्या और भाई किस्मत अली उर्फ टुनटुन को भेजकर जबरदस्ती 35 लाख रुपये बाकी होने की बात कही जा रही है.

पीड़ित का आरोप है कि किस्मत अली उर्फ टुनटुन ने अपने आपको माफिया मुख्तार अंसारी का आदमी बताकर जबरदस्ती सादे स्टाम्प पेपर और चेक पर दस्तखत करा लिया. साथ ही उससे भारतीय स्टेट बैंक शाखा बीएचयू से 5 लाख रुपये का लोन निकलवाया गया. पीड़ित ने कहा कि हद तो तब हो गई जब 5 अगस्त को दुर्गाकुंड में लगे सावन का मेला पत्नी और बच्चों को घुमाकर शाम 7 बजे घर आ रहा था तो कबीर नगर में रास्ते में पैदल जाते देख रमजान उर्फ गुड्डू ने रास्ता रोक लिया और 35 लाख रुपये की मांग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली देने लगा.

आरोप है कि रमजान पीड़ित फईम की पत्नी को उठवाकर पैसा वसूल करने की धमकी देने लगा. जब फईम की पत्नी ने विरोध किया तो रमजान उर्फ गुड्डू हाथ पकड़कर बुरी नीयत से बत्तमीजी करने लगा. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने एडिशनल सीपी के आदेश पर 18 अगस्त को रमजान उर्फ गुड्डू, किस्मत उर्फ टुनटुन और लालमन मौर्या के खिलाफ आईपीसी की धारा साहूकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया था.

वहीं, इस मामले में पुलिस ने वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र सरायनन्द निवासी मो. फईम से सूदखोर नरिया निवासी किस्मत अली उर्फ टुनटुन को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. जबकि दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी का न्यायालय चालान कर दिया है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद शिवलिंग प्रकरण, वुजूखाने को लेकर आज आ सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.