ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव के कारण बढ़ी परीक्षा की तिथि - वाराणसी सेमेस्टर एग्जाम

वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च के अंत में आयोजित होंगी. सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 18 मार्च तक हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं. साथ ही ई-चालान के माध्यम से भी 17 मार्च तक विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकते हैं.

एग्जाम डेट बढ़ी आगे
एग्जाम डेट बढ़ी आगे
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 1:12 PM IST

वाराणसी: जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च के अंत में होंगी. छात्र संघ चुनाव के कारण परीक्षा तिथि को और बढ़ा दिया गया है. सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 18 मार्च तक हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं. साथ ही ई-चालान के माध्यम से भी 17 मार्च तक विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रनिंग स्टाफ ने ट्राली बैग सिस्टम का किया विरोध, रखी ये मांग

15 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर साहेब लाल मौर्य ने बताया कि महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के कारण परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाया गया है. शासन के निर्देश के अनुसार स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू की जाएंगी. इसके लिए स्नातक व स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 15 मार्च को अंतिम तिथि के रूप में निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय 22 मार्च तक परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं. अब तक बहुत सारे महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की परीक्षा आवेदन जमा नहीं हो सके. जिसकी वजह से भी इस तिथि को आगे बढ़ाया गया है.

65,000 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सेमेस्टर परीक्षा में वाराणसी के अलावा 5 जिलों में करीब 65,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शासन ने प्रदेश के विद्यालयों से समस्त परीक्षाओं को फरवरी-मार्च और वार्षिक परीक्षाओं को अप्रैल से मई तक कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही 30 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित करने का भी आदेश दिया गया है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय अपने स्तर से सारी तैयारियां कर रहा है.

वाराणसी: जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च के अंत में होंगी. छात्र संघ चुनाव के कारण परीक्षा तिथि को और बढ़ा दिया गया है. सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 18 मार्च तक हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं. साथ ही ई-चालान के माध्यम से भी 17 मार्च तक विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रनिंग स्टाफ ने ट्राली बैग सिस्टम का किया विरोध, रखी ये मांग

15 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर साहेब लाल मौर्य ने बताया कि महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के कारण परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाया गया है. शासन के निर्देश के अनुसार स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू की जाएंगी. इसके लिए स्नातक व स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 15 मार्च को अंतिम तिथि के रूप में निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय 22 मार्च तक परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं. अब तक बहुत सारे महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की परीक्षा आवेदन जमा नहीं हो सके. जिसकी वजह से भी इस तिथि को आगे बढ़ाया गया है.

65,000 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सेमेस्टर परीक्षा में वाराणसी के अलावा 5 जिलों में करीब 65,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शासन ने प्रदेश के विद्यालयों से समस्त परीक्षाओं को फरवरी-मार्च और वार्षिक परीक्षाओं को अप्रैल से मई तक कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही 30 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित करने का भी आदेश दिया गया है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय अपने स्तर से सारी तैयारियां कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.