वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहारी गांव में गुरुवार की रात आई बारात में विदाई के दौरान दूल्हा जब दही-गुड़ खाने बैठा तो उसे मिर्गी का दौरा आ गया. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. शादी की पूरी रस्म निभाई गई, लेकिन दुल्हे को मिर्गी आने से घबराए लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हन की विदाई करने से इनकार कर दिया. अंततः मामला चौबेपुर थाना पहुंचा. यहां दूल्हा पक्ष को दुल्हन पक्ष को शादी का खर्च देने की बात पर समझौता हुआ. यह घटना आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहारी गांव में शिवपुर से बारात आई थी. धूमधाम से द्वारचार के बाद विवाह संपन्न हुआ. बारातियों ने भोजन के बाद नाच-गाने का आनंद भी लिया. शुक्रवार सुबह दही-गुड़ खाने की रस्म के दौरान दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया. इस पर लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हन को विदा करने से इनकार कर दिया.
इसके बाद दूल्हा और उसके परिजनों को जबरन रोककर डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगे. सूचना पाकर पुलिस दोनों पक्षों को चौबेपुर थाने ले गई. थाने में दोनों पक्ष सुलह कर अपने-अपने घर चले गए. वहीं, इस बीच अगुआ खुद को फंसता देख शौच के बहाने भाग निकला.