वाराणसी : दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ालालपुर में आयोजित 10 दिवसीय सरस मेले का समापन हो गया. यह आयोजन दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किया गया था. सरस मेले का समापन पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विभिन्न जनपदों और प्रदेशों से आए हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टाल का अवलोकन किया. साथ ही मेले में उपलब्ध व्यवस्थाओं तथा वाराणसी के विभिन्न स्थानों के भ्रमण के बारे में जानकारी ली.
स्वयं सहायता समूहों को डेमो वितरीत
सरस मेला में समूह से जुड़ी सिंधू सिंह और संगीता ने अपने-अपने सफलता की कहानी मंच से बताई. इस अवसर कमिश्नर ने 2 लाभार्थियों को आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना अन्तर्गत चाभी का वितरण किया. वहीं स्वयं सहायता समूह द्वारा देखरेख के लिए 21 सामुदायिक शौचालय के चाभी का हस्तांतरण, कामयाब महिला प्रेरणा उत्पादक संगठन का सर्टिफिकेट, 5 स्वयं सहायता समूह को सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान के स्वीकृति का सर्टिफिकेट तथा स्वयं सहायता समूहों को 4,40,30000 का डेमो वितरीत किया गया.
लोकल फॉर वोकल पर जोर दिया गया
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समूह की महिलाएं उत्कृष्ट सामानों को बनाएं और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के माध्यम से पैकेजिंग का प्रशिक्षण लेकर उनका पैकेजिंग अच्छे से करें. जिससे आने वाले समय में लोकल फॉर वोकल के अंतर्गत अधिक से अधिक स्वदेशी सामानों को बनाया जा सके. साथ ही उनके द्वारा उत्पादित उत्पादों को बेहतर मंच उपलब्ध करा कर उन्हें उचित मूल्य दिलाया जा सके.
महिलाओं को किया गया प्रोत्साहित
समूह की महिलाओं को कैटरिंग, फोटोग्राफी, फ्लावर डेकोरेशन आदि सर्विस सेक्टर के कार्यों को करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया. वहीं मंच से कमिश्नर द्वारा इच्छुक समूह की महिलाओं को आमंत्रित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो महिलाएं ड्राइविंग करना चाहती हों वे आगे आयें, उन्हें प्रशिक्षित कर आगे लाया जाएगा. उनके वाहन का रंग पृथक होगा तथा उसका कोड भी अलग होगा. जिससे महिलाओं को एक अलग आजीविका से जोड़ा जा सके.
सरस मेला में 50 लाख से अधिक का लेनदेन
10 दिवसीय सरस मेला में 50 लाख से अधिक का लेनदेन हुआ. मेले में लगभग 100 स्टाल लगाए गए थे जो विभिन्न प्रदेशों और जनपदों से थे. मेले में आसाम के स्टाल को बेस्ट डिस्पले अवार्ड तथा सहारनपुर के स्टाल को सबसे अधिक बिक्री करने के लिए सम्मानित किया गया. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह तीसरा अवसर है जब जनपद वाराणसी में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण महिलायें अपने द्वारा उत्पादित उत्पादों को प्रदर्शित और बिक्री कर सकें.