ETV Bharat / state

10 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, यहां शुरू हुईं तैयारियां

जनपद में आगामी 10 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए. जानिए इस मेले का आयोजन कहां किया जाएगा और उसमें कितने युवाओं को रोजगार देने की तैयारी है.

रोजगार मेले के संबंध में बैठक करते जिलाधिकारी.
रोजगार मेले के संबंध में बैठक करते जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:10 AM IST

वाराणसीः जनपद में आगामी 10 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मेले का आयोजन सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में किया जाएगा.

10 फरवरी 2021 को लगने वाले मेले में युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा की गई. जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराने के सभी विकल्पों को खंगाला जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों को रोजगार के संसाधन खोजने के निर्देश दिए जा रहे हैं.


2 हजार युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य
जिलाधिकारी ने सेवायोजन, कौशल विकास और आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि अधिक से अधिक प्रतिभावान युवाओं को रोजगार दिया जाए. बात दें कि सम्बंधित विभाग ने रोजगार मेले में माध्यम से 2 हजार से अधिक युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य रखा है. इसे पूर्ण करने के लिए कंपनियों में जगह तलाशी जा रही है.

ज्यादा से ज्यादा कम्पनियां आमंत्रित करने के निर्देश
प्रतिभावान युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक कम्पनियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके लिए ज्यादा से ज्यादा कम्पनियों से बात करने के साथ ही स्थानीय कम्पनियों को वरीयता देने के लिए कहा है. उन्होंने उपायुक्त उद्योग को ऐसी कम्पनियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जो अप्रेंटिसशिप कर रहे युवाओं कको रोजगार नही दे रही हैं. इस समस्या के निस्तारण के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के गोष्ठी करने का आदेश दिया.

वाराणसीः जनपद में आगामी 10 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मेले का आयोजन सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में किया जाएगा.

10 फरवरी 2021 को लगने वाले मेले में युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा की गई. जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराने के सभी विकल्पों को खंगाला जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों को रोजगार के संसाधन खोजने के निर्देश दिए जा रहे हैं.


2 हजार युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य
जिलाधिकारी ने सेवायोजन, कौशल विकास और आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि अधिक से अधिक प्रतिभावान युवाओं को रोजगार दिया जाए. बात दें कि सम्बंधित विभाग ने रोजगार मेले में माध्यम से 2 हजार से अधिक युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य रखा है. इसे पूर्ण करने के लिए कंपनियों में जगह तलाशी जा रही है.

ज्यादा से ज्यादा कम्पनियां आमंत्रित करने के निर्देश
प्रतिभावान युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक कम्पनियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके लिए ज्यादा से ज्यादा कम्पनियों से बात करने के साथ ही स्थानीय कम्पनियों को वरीयता देने के लिए कहा है. उन्होंने उपायुक्त उद्योग को ऐसी कम्पनियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जो अप्रेंटिसशिप कर रहे युवाओं कको रोजगार नही दे रही हैं. इस समस्या के निस्तारण के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के गोष्ठी करने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.