ETV Bharat / state

बिजली विभाग की गांधीगिरी: बकाएदारों को थमाया गुलाब का फूल, कहा- बिल तो जमा कर दीजिए हुजूर - गुलाब का फूल देकर बिजली बिल जमा करने की अपील

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिजली विभाग ने बकायेदारों से वसूसी का अनोखा तरीका निकाला है. बिजली विभाग के अधिकारी डिफाल्टर्स के घर-घर जाकर उन्हें गुलाब का फूल थमा रहे हैं और उनसे बिजली का बिल जल्द से जल्द जमा करने की अपील कर रहे हैं.

गुलाब का फूल देकर बिजली बिल जमा करने की अपील
गुलाब का फूल देकर बिजली बिल जमा करने की अपील
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 7:36 PM IST

वाराणसी: बिजली विभाग अक्सर बकायेदारों से परेशान रहता है और यही वजह है कि उनके खिलाफ समय-समय पर कड़ी कार्रवाई भी करता है. इस बार बिजली विभाग ने एक अनोखा रवैया अपनाया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वाराणसी में बिजली विभाग द्वारा गांधीगिरी के जरिए बकायेदारों को समझाया जा रहा है. विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को गुलाब का फूल भेंटकर समय पर बिजली बिल भुगतान करने की अपील की जा रही हैं.

फूल देकर बिल जमा करने की अपील

कई उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल बकाया हैं. इसी के तहत बिल भुगतान के लिए वाराणसी के जैतपुरा इलाके में बिजली अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ बकाया उपभोक्ताओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं और बकायेदारों की बिजली काटने से पहले उन्हें गुलाब का फूल देखकर विनती कर रहे है, ताकि वह समय से अपना भुगतान कर दें. यह रवैया बिजली विभाग में हर बड़े बकायेदारों के घर जाकर अपनाया जा रहा है. इस बाबत उपभोक्ताओं ने कहा कि यह बड़ा अनोखा रवैया हैं, इससे पहले हम लोगों ने नहीं देखा है. निश्चित तौर पर हम समय पर बिजली का बिल भरने का उन्हें वादा कर रहे हैं.

गुलाब का फूल देकर बिजली बिल जमा करने की अपील

अनवरत चलेगा अभियान

बिजली विभाग के अभियंता संतोष कुमार का कहना है कि इस मुश्किल दौर हम प्रदेश में 14 से 15 रुपये यूनिट तक बिजली खरीद कर घर-घर पहुंचा रहे हैं, ऐसे में हम उपभोक्ताओं से निवेदन कर रहे हैं कि वह अपना बिल समय से भेजें. यह निवेदन हम गांधीगिरी के तरीके से कर रहे हैं और आगे भी अनवरत करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब लोग हमारी तकलीफ को समझेंगे तब उन्हें बिजली मिलेगी और विभाग की भी समस्याओं का समाधान होगा.

इसे भी पढ़ें- 3 महीने में 8 करोड़ रुपये की बिजली हो गई चोरी, विभाग को नहीं लगी भनक

बता दें कि ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है जब बिजली विभाग बकाऐदार के घर-घर पहुंचकर उसे फूल देकर उनसे निवेदन कर रहा है. ऐसे में बकायदा उपभोक्ता बिजली विभाग के इस रवैया से काफी खुश नजर आ रहे हैं और अपने बिल भरने के बात समय से कर रहे हैं.

वाराणसी: बिजली विभाग अक्सर बकायेदारों से परेशान रहता है और यही वजह है कि उनके खिलाफ समय-समय पर कड़ी कार्रवाई भी करता है. इस बार बिजली विभाग ने एक अनोखा रवैया अपनाया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वाराणसी में बिजली विभाग द्वारा गांधीगिरी के जरिए बकायेदारों को समझाया जा रहा है. विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को गुलाब का फूल भेंटकर समय पर बिजली बिल भुगतान करने की अपील की जा रही हैं.

फूल देकर बिल जमा करने की अपील

कई उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल बकाया हैं. इसी के तहत बिल भुगतान के लिए वाराणसी के जैतपुरा इलाके में बिजली अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ बकाया उपभोक्ताओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं और बकायेदारों की बिजली काटने से पहले उन्हें गुलाब का फूल देखकर विनती कर रहे है, ताकि वह समय से अपना भुगतान कर दें. यह रवैया बिजली विभाग में हर बड़े बकायेदारों के घर जाकर अपनाया जा रहा है. इस बाबत उपभोक्ताओं ने कहा कि यह बड़ा अनोखा रवैया हैं, इससे पहले हम लोगों ने नहीं देखा है. निश्चित तौर पर हम समय पर बिजली का बिल भरने का उन्हें वादा कर रहे हैं.

गुलाब का फूल देकर बिजली बिल जमा करने की अपील

अनवरत चलेगा अभियान

बिजली विभाग के अभियंता संतोष कुमार का कहना है कि इस मुश्किल दौर हम प्रदेश में 14 से 15 रुपये यूनिट तक बिजली खरीद कर घर-घर पहुंचा रहे हैं, ऐसे में हम उपभोक्ताओं से निवेदन कर रहे हैं कि वह अपना बिल समय से भेजें. यह निवेदन हम गांधीगिरी के तरीके से कर रहे हैं और आगे भी अनवरत करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब लोग हमारी तकलीफ को समझेंगे तब उन्हें बिजली मिलेगी और विभाग की भी समस्याओं का समाधान होगा.

इसे भी पढ़ें- 3 महीने में 8 करोड़ रुपये की बिजली हो गई चोरी, विभाग को नहीं लगी भनक

बता दें कि ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है जब बिजली विभाग बकाऐदार के घर-घर पहुंचकर उसे फूल देकर उनसे निवेदन कर रहा है. ऐसे में बकायदा उपभोक्ता बिजली विभाग के इस रवैया से काफी खुश नजर आ रहे हैं और अपने बिल भरने के बात समय से कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.