वाराणसी: शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन की योजना बनाई जा चुकी है. जनपद में अब जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसें चलने वाली है. वाराणसी में जल्द ही 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें फर्राटा भरेंगी. योजना के लिए राजातालाब क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए बनाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि मई के अंत तक काम पूरा हो जाएगा. जल्द ही राजधानी लखनऊ से 50 इलेक्ट्रिक बसें काशी पहुंच जाएंगी. जल्द ही रोडवेज और आरटीओ विभाग की तरफ से इन बसों के रूट निर्धारण का काम शुरू होगा.
2019 में ही मिल गई थी 50 बस
वाराणसी को इलेक्ट्रॉनिक बसों से जोड़ने की योजना यूपी सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरुआत में ही बनाई थी. जिसके बाद 2019 में बनारस के लिए 50 इलेक्ट्रिक बस आवंटित कर दी गई थी. बसों को वाराणसी भेजने की योजना बनाकर जल्द इन्हें पहुंचाने का काम भी होने वाला था, लेकिन वाराणसी में चार्जिंग स्टेशन ना होने की वजह से काम अटक गया था. जमीन के आवंटन के साथ ही जमीन उपलब्ध ना होने की वजह से यहां काम पूरा नहीं हो पाया था. अब यूपी गवर्नमेंट की तरफ से राजातालाब में जमीन फाइनल किए जाने के बाद कुछ दिन पहले काम शुरू किया जा चुका है. इन इलेक्ट्रिक बसों को मिर्जामुराद के गौर मधुकर शाहपुर में चार्जिंग स्टेशन व वर्कशॉप में खड़ा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: वाराणसी में जर्जर सड़कों से व्यापारी और लोग परेशान
वातानुकूलित होंगी सभी बसें
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस की तरफ से पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित होंगी. माना जा रहा है कि इन बसों का संचालन शुरुआत में शहर के मुख्य मार्गों पर किया जाएगा. वहीं इलेक्ट्रिक बसों के शहर में आने के बाद वाराणसी से 130 बसों को लखनऊ मुख्यालय भेजा जाएगा.