वाराणसी: नगर निगम कार्यकारिणी के रिक्त 6 सदस्यों का चुनाव सात नवंबर को टाउनहॉल में होगा. इस संबंध में वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने नगर निगम सदन की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है. वहीं परिषद के प्रभारी बीके द्विवेदी ने बताया है कि सात नवंबर को चुनाव होना तय है. बैठक टाउनहॉल सभागार में होगी. कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के बाद नगर निगम की साधारण सभा की तिथि तय होगी.
बता दें कि बीते 29 फरवरी को मिनी सदन की बैठक हुई थी, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 6 माह से अधिक समय तक नगर निगम की एक भी बैठक नहीं हुई है. मिनी सदन की साधारण बैठक से पहले कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना जरूरी होता है. इसे देखते हुए पहले कार्यकारिणी का चुनाव होगा. कार्यकारिणी में 12 सदस्य होते हैं, जो दो साल के लिए चुने जाते हैं.
इन 12 सदस्यों में से छह सदस्य उपसभापति नरसिंह दास बाबा, गोपाल यादव, अजीत सिंह, मोहम्मद सलीम, राजेश यादव चल्लू और पूर्णमासी गुप्ता हैं. उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. इनमें तीन भाजपा, एक निर्दल, एक सपा और एक कांग्रेस के सदस्य हैं.
जानकारों की मानें तो सात नवंबर को बैठक शुरू होने के पर पूर्व नगर प्रमुख श्याम मोहन अग्रवाल के निधन पर शोक प्रस्ताव लाए जाएगा. इसलिए शायद सात नवंबर को भी परिषद के सदस्यों को चुनाव न हो सके. क्योकि शोक प्रस्ताव के बाद बैठक टाल दी जाती है. सदन की बैठक बुलाने के लिए सपा एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने शासन, नगर निगम प्रशासन और महापौर को पत्र भेजा था.