वाराणसी: 2022 का विधानसभा चुनाव (2022 assembly election) नजदीक है. अब चुनाव आयोग भी वोटर की संख्या बढ़ाने के साथ ही पुराने वोटर्स के नाम पते और अन्य जानकारियों को सही करने और पुराने वोटर की जगह नए वोटर्स को वोटिंग लिस्ट में शामिल करने की जद्दोजहद में जुट गया है, लेकिन तमाम दुश्वारियों की वजह से कई बार लोग चाहकर भी वोटिंग लिस्ट में अपना नाम नहीं जुड़वा पाते हैं, लेकिन अब अगर, आप वोटर बनने की एज में आ चुके हैं या पुराने नाम में पते में संशोधन करना है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए खास एप लॉच किया गया है. यह एप आपकी मदद करेगा और आपको मुसीबतों से बचाएगा भी.
प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने, अपमार्जित कराने एवं शुद्ध कराने के उद्देश्य से मतदाताओं/नागरिकों के मध्य Voter Helpline Mobile App (VHA) लांच किया गया है, जिसे मतदाता/नागरिक अपने एण्ड्रायड मोबाइल के Play Store/App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के उपयोग के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक यूजर मैनुअल उपलब्ध कराया गया है. Voter Helpline Mobile App (VHA) का यूजर मैनुअल भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से डाउनलोड किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-योगी मंत्रिमंडल का विस्तार : नए मंत्रियों को मिला विभाग, जानिए किसे क्या मिला ?
उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील है कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से तैयार किए गए वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप को डाउनलोड करके अपने नाम जोड़वाने, कटवाने, शुद्ध कराने एवं स्थानान्तरित कराने हेतु आवेदन पत्र (प्रारूप- 6, 7, 8 एवं 8क) सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ऑनलाइन प्रेषित कर सकते हैं. इस एप के जरिए आप घर बैठे ही वोटिंग लिस्ट से जुड़े कार्यों को कर सकते हैं. यानी न बीएलओ की टेंशन न ही भागा दौड़ी को लेकर परेशानी.