वाराणसी: कोविड-19 के दौर में जहां एक ओर सभी काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं तो वहीं इसी क्रम में आगामी एक नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जहां लोगों की समस्याओ का निस्तारण भी किया जाएगा.
इन मामलों का किया जाएगा निस्तारण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज डॉ. सुधा सिंह ने बताया कि बीते दिनों कोविड-19 को ध्यान रखते हुए आमजन की सुविधाओं को लेकर ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया था, जो कि सफल रहा. इसी को देखते हुए आगामी एक नवंबर को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जहां वैवाहिक वाद और मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों का निस्तारण सुलह के आधार पर किया जाएगा.