वाराणसी: राजस्व सूचना निदेशालय (DRI) की लखनऊ और वाराणसी की यूनिट लगातार ड्रग्स तस्करों एवं सोने की तस्करी के खिलाफ कारवाई कर रही है. पुलिस कई बड़े गिरोह का भंडाफोड़ अब तक कर चुकी है. वहीं नशे के कारोबार का सुगम रास्ता बन चुके पूर्वांचल में डीआरआई की टीम लगातार छापेमारी कर नशे के सौदागरों को पकड़ रही है. इसी क्रम में एक बार फिर डीआरआई की लखनऊ और वाराणसी यूनिट ने भारी मात्रा में गांजे की खेप को ट्रक से बरामद किया है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी पकड़ा है. भारी मात्रा में गांजे के खेप को (DRI) वाराणसी के अधिकारियों ने डाफी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से बरामद किया. वहीं बरामद गांजे का वजन लगभग 15 कुंतल है.
70 कुंटल गांजा जब्त
डीआरआई के ऑफिसर ने बताया कि इस गांजे को हीराकुंड, ओडिशा से लेकर बीकानेर का रहने वाला तस्कर शिव सिंह लोहे की सरिया के नीचे गांजे को छिपाकर प्रयागराज लेकर जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई. इस मामले में प्रयागराज के कुछ बड़े नाम भी सामने आए हैं. जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा. बता दें कि जनवरी माह में डीआरआई वाराणसी टीम ने लगभग 70 कुंटल गांजा जब्त किया है.