ETV Bharat / state

दो युवकों ने दवा कारोबारी को मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी - भेलूपुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दो युवकों ने दवा कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में दवा कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र का है.

Two youths shot drug dealer
दो युवकों ने दवा कारोबारी को मारी गोली.
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:22 AM IST

वाराणसी : शनिवार की देर रात भेलूपुर थाना अंतर्गत महमूरगंज स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के पास दवा की दुकान चलाने वाले दवा कारोबारी पंकज राय को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली उनके पेट में लगी है. जिसके बाद उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने उनका बयान दर्ज किया.

क्या है पूरा मामला
इस बारे में काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि रात करीब 10:00 बजे के आसपास पंकज राय अपनी दवा की दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान स्कूटी से दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने कुछ दवा मांगी लेकिन पंकज ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है और दवा कल सुबह मिल पाएगी. जिसके बाद वह दोनों युवक पंकज से नोकझोंक करने लगे, लेकिन बाद में वहां से चले गए और कुछ देर बाद जब पंकज दुकान बंद कर बाहर खड़े थे. तब दोनों युवक फिर से वहां पहुंचे और कुछ दवा की जानकारी लेने लगे. इस दौरान एक युवक ने पास रखे असलहे को निकाला और पंकज पर फायर झोंक दिया.

ये भी पढ़ें: वाराणसी में मिले 2272 नए कोविड मरीज, 5 की मौत

सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि गोली पंकज के पेट में लगी है, जिसके बाद शोर-शराबा होने लगा और दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल दवा कारोबारी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक, दोनों हमलावरों की तलाश के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.

वाराणसी : शनिवार की देर रात भेलूपुर थाना अंतर्गत महमूरगंज स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के पास दवा की दुकान चलाने वाले दवा कारोबारी पंकज राय को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली उनके पेट में लगी है. जिसके बाद उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने उनका बयान दर्ज किया.

क्या है पूरा मामला
इस बारे में काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि रात करीब 10:00 बजे के आसपास पंकज राय अपनी दवा की दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान स्कूटी से दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने कुछ दवा मांगी लेकिन पंकज ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है और दवा कल सुबह मिल पाएगी. जिसके बाद वह दोनों युवक पंकज से नोकझोंक करने लगे, लेकिन बाद में वहां से चले गए और कुछ देर बाद जब पंकज दुकान बंद कर बाहर खड़े थे. तब दोनों युवक फिर से वहां पहुंचे और कुछ दवा की जानकारी लेने लगे. इस दौरान एक युवक ने पास रखे असलहे को निकाला और पंकज पर फायर झोंक दिया.

ये भी पढ़ें: वाराणसी में मिले 2272 नए कोविड मरीज, 5 की मौत

सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि गोली पंकज के पेट में लगी है, जिसके बाद शोर-शराबा होने लगा और दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल दवा कारोबारी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक, दोनों हमलावरों की तलाश के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.