वाराणसीः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया. लॉक डाउन के चलते पूरे देश में काम-धंधों की रफ्तार धीमी हो गई. जिसके कारण गरीब व मजदूर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि केंन्द्र व प्रदेश सरकार गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. ऐसे में कई समाज सेवी लोग और संगठन सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं.
यूपी के वाराणसी जिले में रहने वाले डोमराजा परिवार की लॉक डाउन के चलते मुश्किलें बढ़ गईं है. दरअसल वाराणसी का डोमराजा परिवार मणिकर्णिका घाट पर आने वाले मुर्दों को जलाने की जिम्मेंदारी सम्हालता है. लॉक डाउन के चलते मणिकर्णिका घाट पर डेड बॉडी आना कम हो गया है, जिसके चलते उनको अपने परिवार की आजीविका चलाने में समस्या हो रही है.
लॉकडाउन के चलते वाराणसी के डोमराजा परिवार की बढ़ी मुश्किलों को कम करने का जिम्मा समाजसेवी अमीर चंद्र पटेल ने लिया है. अमीर चंद्र पटेल ने शुक्रवार को मणिकर्णिका घाट पहुंचकर डोमराजा परिवार की आर्थिक मदद की. अमीर चंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि घाट पर रहने वाले 3,00 से अधिक परिवार हैं. इनकी जीविका का साधन डेडबॉडी जलाना और है. उन्होंने कहा कि हमसे जो हो सकेगा, हम वो हर सम्भव मदद करेंगे.
इसे पढ़ेंः वाराणसी: लॉकडाउन में रिक्शा चालक परेशान, बोले कैसे करें गुजारा