वाराणसी: जिले में डीएम ने अवर अभियंता को निलंबित कर दिया है. अवर अभियंता ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ फेसबुक कर अमर्यादित टिप्पणी की थी. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की भी आलोचना की थी.
नलकूप खण्ड-प्रथम के अवर अभियंता प्रवीण कुमार ने अपने फेसबुक वाल पर पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए राजनीतिक दलों के साथ फोटो शेयर की थी. उन्होंने फेसबुक पर चकिया विधानसभा विधायक के रूप में फोटो शेयर करते हुए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों का भी विरोध किया था.
वाराणसी सूचना विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम और सीएम पर अमर्यादित टिप्पणी करने के अलावा 26 अगस्त 2020 से बिना सूचना व अवकाश के प्रवीण कुमार अनुपस्थित थे. इस पर नलकूप के मुख्य अभियंता और डीएम कौशल राज शर्मा ने निलंबित करने की संस्तुति के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
प्रमुख अभियंता (यांत्रिक) देवेन्द्र अग्रवाल की ओर से 12 सितंबर को निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही प्रवीण कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन की अवधि में उन्हें मेरठ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.