ETV Bharat / state

वाराणसी: डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की - जिलाधिकारी ने की बैठक

वाराणसी जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एनएचएआई के बाईपास रोड निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए नवम्बर तक की डेडलाइन दिया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 11:07 AM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को सेवापुरी ब्लॉक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की समीक्षा की. बैठक में विकासखंड सेवापुरी ब्लॉक के ग्रामवासियों के व्यवहार में स्वास्थ्य पोषण का परिवर्तन कैसे लाया जाए, इस बारे में चर्चा की गई. इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चार प्रकार के सेवा दलों के गठन के निर्देश दिए हैं.

विकास भवन के सभागार में ग्राम वासियों के स्वास्थ्य और पोषण सम्बन्धी रुढ़िवादी विचारों में परिवर्तन लाने के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में सबसे पहले नोडल अधिकारियों को स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में प्रश्नावली उपलब्ध कराई गई और उनके ज्ञान का आंकलन किया गया.

इसके बाद पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा भी की. समीक्षा बैठक में एनएचएआई द्वारा विभागीय प्रचलित परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीनों पर भौतिक कब्जा एवं मुआवजे व सड़क निर्माण के अद्यतन स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई.

एनएच-56 के भूस्वामियों के मुआवजे का 32 करोड़ रुपये अभी तक खाते में ही पड़े रहने और वरासत न कराये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. जिलाधिकारी ने कहा कि मुआवजे से सम्बंधित प्रकरण किसी भी दशा में लम्बित न रहे, उसका निस्तारण हो जाना चाहिए. पीडी एनएचएआई को आगाह किया कि यदि इन्ट्रेस्ट देना पड़ा तो इसकी धनराशि जिम्मेदार अधिकारी के वेतन से वसूली जायेगी.

डीएम ने कहा कि एनएच-29 के मुआवजे से सम्बंधित ग्रामवार सूची प्रकाशित कराने के लिए एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि 30 सितम्बर के बाद मुआवजे का भुगतान नहीं किया जायेगा. डीएम ने एडीएम को निर्देशित किया कि खाते में पड़ी भुगतान की राशि को कोर्ट में जमा कराने के लिए पत्र लिखा जाए.

एनएच-56 पर करखियांव, पिण्डरा बाईपास का रोड डायवर्जन का कार्य पूर्ण करा कर सामान्य करने का निर्देश दिया गया. इसपर पीडी एनएचएआई ने कहा कि नवम्बर तक कार्य पूर्ण हो जायेगा. जिलाधिकारी ने नवम्बर माह तक डेड लाइन देते हुए कहा कि इसके बाद यदि एनएचएआई का कोई भी कार्य अधूरा पाया गया तो जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पिण्डरा एवं फूलपुर की सड़कों की शिकायत क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से वीसी में की थी. इस बात से सम्बंधित ठीकेदार के कार्यों की जांच कराने का निर्देश दिया गया. एसडीएम पिण्डरा को निर्देश दिया कि आज ही पिण्डरा की रोड पर गड्ढों व रोड की स्थिति की फोटो उपलब्ध करायें. जिन्होंने आर्बिट्रेशन के जवाब नहीं दिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने और कम्पनी पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया.

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को सेवापुरी ब्लॉक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की समीक्षा की. बैठक में विकासखंड सेवापुरी ब्लॉक के ग्रामवासियों के व्यवहार में स्वास्थ्य पोषण का परिवर्तन कैसे लाया जाए, इस बारे में चर्चा की गई. इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चार प्रकार के सेवा दलों के गठन के निर्देश दिए हैं.

विकास भवन के सभागार में ग्राम वासियों के स्वास्थ्य और पोषण सम्बन्धी रुढ़िवादी विचारों में परिवर्तन लाने के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में सबसे पहले नोडल अधिकारियों को स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में प्रश्नावली उपलब्ध कराई गई और उनके ज्ञान का आंकलन किया गया.

इसके बाद पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा भी की. समीक्षा बैठक में एनएचएआई द्वारा विभागीय प्रचलित परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीनों पर भौतिक कब्जा एवं मुआवजे व सड़क निर्माण के अद्यतन स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई.

एनएच-56 के भूस्वामियों के मुआवजे का 32 करोड़ रुपये अभी तक खाते में ही पड़े रहने और वरासत न कराये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. जिलाधिकारी ने कहा कि मुआवजे से सम्बंधित प्रकरण किसी भी दशा में लम्बित न रहे, उसका निस्तारण हो जाना चाहिए. पीडी एनएचएआई को आगाह किया कि यदि इन्ट्रेस्ट देना पड़ा तो इसकी धनराशि जिम्मेदार अधिकारी के वेतन से वसूली जायेगी.

डीएम ने कहा कि एनएच-29 के मुआवजे से सम्बंधित ग्रामवार सूची प्रकाशित कराने के लिए एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि 30 सितम्बर के बाद मुआवजे का भुगतान नहीं किया जायेगा. डीएम ने एडीएम को निर्देशित किया कि खाते में पड़ी भुगतान की राशि को कोर्ट में जमा कराने के लिए पत्र लिखा जाए.

एनएच-56 पर करखियांव, पिण्डरा बाईपास का रोड डायवर्जन का कार्य पूर्ण करा कर सामान्य करने का निर्देश दिया गया. इसपर पीडी एनएचएआई ने कहा कि नवम्बर तक कार्य पूर्ण हो जायेगा. जिलाधिकारी ने नवम्बर माह तक डेड लाइन देते हुए कहा कि इसके बाद यदि एनएचएआई का कोई भी कार्य अधूरा पाया गया तो जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पिण्डरा एवं फूलपुर की सड़कों की शिकायत क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से वीसी में की थी. इस बात से सम्बंधित ठीकेदार के कार्यों की जांच कराने का निर्देश दिया गया. एसडीएम पिण्डरा को निर्देश दिया कि आज ही पिण्डरा की रोड पर गड्ढों व रोड की स्थिति की फोटो उपलब्ध करायें. जिन्होंने आर्बिट्रेशन के जवाब नहीं दिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने और कम्पनी पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.