वाराणसीः कोरोना महामारी के दौरान भी कुछ अधिकारी कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं. इस दौरान लॉकडाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी और भी तेजी से की जा रही है. डीएम ने गुरुवार को एसएसपी के साथ काशी विद्यापीठ विकासखंड के विपणन केंद्र के गोदाम पर छापा मारा. यहां से डीएम को डोर स्टेप डिलीवरी के नाम पर खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत मिल रही थी.
मौके पर 100 कुंतल की पकड़ी गई कालाबाजारी
छापेमारी के दौरान डीएम ने साफतौर पर कालाबाजारी पकड़ी. गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी की रसीद पर खाद्यान्न निकालकर कहीं भेजा जा रहा था. खाद्यान्न लदी हुई गाड़ी सं. UP65-DT-5450 (ड्राइवर- रवि) पकड़ी गयी. जिसमें 100 कुंतल से अधिक खाद्यान्न लदा था.
गोदाम प्रभारी नहीं बता सका स्टाक
डीएम ने पूछताछ की और गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे पाये गये. गोदाम प्रभारी से स्टाक के बारे पूछे जाने पर वह मूकदर्शक बना रहा और जानकारी नहीं दे सका.
डीएम ने गिरफ्तारी का दिया निर्देश
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोटेदार को आज ही गिरफ्तार करने और ठेकेदार कैलाश पटेल और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी 9 गोदामों में कैमरे लगाये जायें. इस दौरान गोदाम के निकट स्थित फ्लोर मिल का भी डीएम ने निरीक्षण किया.