वाराणसी: 22 नवंबर 2020 को रिंग रोड ऐढे मोड़ के पास हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आदेश दिया है. इस संबंध में किसी व्यक्ति के पास कोई जानकारी या सबूत हो तो वह 25 फरवरी तक न्यायालय में मौखिक या साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत कर सकता है.
ये है मामला
22 नवंबर का मामला है. लालपुर-पांडेपुर थाना इलाके के रिंग रोड ऐढे मोड़ के पास मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान पागलखाना रोड थाना कैंट वर्तमान में दानगंज थाना चोलापुर का रहने वाला अपराधी मोनू उर्फ अरविंद सिंह चौहान पुलिस की गोली से घायल हो गया था. घायल मोनू उर्फ अरविंद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी मामले में डीएम कौशल राज शर्मा ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. जांच की जिम्मेदारी उप जिला मजिस्ट्रेट सदर प्रमोद कुमार को दी गई है.
25 फरवरी तक दिए जा सकते हैं सबूत
जांच अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट सदर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में 25 फरवरी तक किसी भी तरह के सबूत पेश किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति विशेष को कोई जानकारी हो और साक्ष्य/दस्तावेज सबूत पेश करना चाहता हो तो वह अपना सबूत एवं साक्ष्य न्यायालय कक्ष में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं.