ETV Bharat / state

वाराणसी: डीएम का नया फरमान, रविवार को होगी साप्ताहिक बंदी - डीएम का बंदी का आदेश

डीएम कौशल राज शर्मा ने वाराणसी जिले में साप्ताहिक बंदी का अपना अलग फरमान जारी किया है. डीएम ने बताया कि पूर्व की भांति जिले में रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी.

बाजार बंद
बाजार बंद
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:41 AM IST

वाराणसी: कोविड 19 के दौरान लोगों की सुविधाओं को देखते जिला प्रशासन समय-समय पर बाजार व्यवस्था को लेकर नई-नई गाइडलाइन जारी कर रहा है. इसी क्रम में एक ओर जहां प्रदेश सरकार ने रविवार की साप्ताहिक बंदी को समाप्त कर दिया है, वहीं दूसरी ओर वाराणसी जिलाधिकारी ने रविवार को साप्ताहिक बंदी को पूर्व की भांति ही लागू रखा है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को वाराणसी में साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति रहेगी. हालांकि उन्होंने बताया कि जरूरी दुकानें खुली रहेंगी. इसके अतिरिक्त अन्य नियम पूर्व की भांति ही जनपद में लागू रहेंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों से अनुरोध है कि वह नियमों का पालन कर खुद को और अन्य लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ेंः-वाराणसीः हिंदू रीति-रिवाज से हुआ पूजा का अंतिम संस्कार, परिजनों ने कही ये बातें

गौरतलब है कि विगत कुछ दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविवार की बंदी को आने वाले त्योहारों के मद्देनजर समाप्त कर दिया गया. सरकार की ओर से यह कहा गया कि अब सप्ताह में सातों दिन सभी दुकानें खुलेंगी और लॉकडाउन केवल कंटेनमेंट जोन में ही लागू रहेगा.

वाराणसी: कोविड 19 के दौरान लोगों की सुविधाओं को देखते जिला प्रशासन समय-समय पर बाजार व्यवस्था को लेकर नई-नई गाइडलाइन जारी कर रहा है. इसी क्रम में एक ओर जहां प्रदेश सरकार ने रविवार की साप्ताहिक बंदी को समाप्त कर दिया है, वहीं दूसरी ओर वाराणसी जिलाधिकारी ने रविवार को साप्ताहिक बंदी को पूर्व की भांति ही लागू रखा है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को वाराणसी में साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति रहेगी. हालांकि उन्होंने बताया कि जरूरी दुकानें खुली रहेंगी. इसके अतिरिक्त अन्य नियम पूर्व की भांति ही जनपद में लागू रहेंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों से अनुरोध है कि वह नियमों का पालन कर खुद को और अन्य लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ेंः-वाराणसीः हिंदू रीति-रिवाज से हुआ पूजा का अंतिम संस्कार, परिजनों ने कही ये बातें

गौरतलब है कि विगत कुछ दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविवार की बंदी को आने वाले त्योहारों के मद्देनजर समाप्त कर दिया गया. सरकार की ओर से यह कहा गया कि अब सप्ताह में सातों दिन सभी दुकानें खुलेंगी और लॉकडाउन केवल कंटेनमेंट जोन में ही लागू रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.