वाराणसी: प्रदेश की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली काशी नगरी में संत बाबा आसुदाराम की 125वीं जयंती के अवसर पर संत बाबा आसुदाराम धर्मार्थ होमियो चिकित्सालय का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर डीएम कौशल राज शर्मा ने संत बाबा आसुदाराम धर्मार्थ होमियो चिकित्सालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. संत बाबा आसुदाराम धर्मार्थ होमियो चिकित्सालय वाराणसी के भेलूपुर में बनाया गया है.
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा कि वर्तमान वैश्विक महामारी के समय कोविड-19 की बीमारी के सफल इलाज में होम्योपैथिक दवा कारगर साबित हो रही है. ऐसे समय में वाराणसी में इस अस्पताल के खुलने से गरीबों और असहाय लोगों को सस्ता इलाज मुहैया होगा.
डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा कि गुरुवार को संत बाबा आसुदाराम साहब की 125वीं जयंती के अवसर पर इस अस्पताल का उद्घाटन किया जाना अत्यंत ही सराहनीय कदम है. इससे बनारस सहित कई आंचल के गरीबों और असहाय लोगों को सस्ता इलाज मिलेगा.