वाराणसी: जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में 25 जनवरी को होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि समस्त बूथों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों, तहसील मुख्यालयों तथा जनपद स्तर पर सभी सम्बंधित विभागों ने जो कार्यक्रम आयोजित किए हैं, उसे शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करें.
कोरोना की रोकथाम के लिए दिए निर्देश
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के सम्बंध में भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने आदि दिशा निर्देशों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए निर्देशित किया. मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कमिश्नरी कैम्प स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों के बच्चे अपने घरों पर ही ड्राइंग बनायेंगे. जिसके बाद उसे स्कूल में प्रदर्शित किया जाएगा.
ऑडियो को किया जाएगा प्रसारित
उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस से सम्बंधित शासन से प्राप्त ऑडियो संदेश को स्मार्ट सिटी सेंटर में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिसे वहां से पूरे शहर में प्रसारित किया जाएगा. इसी प्रकार सहायक मनोरंजन कर अधिकारी को सभी सिनेमा हॉल में भी संदेश प्रसारित कराने का निर्देश दिया.
ट्रांसजेंडरों को दिया जाएगा इपिक
जिलाधिकारी ने 10 से 20 नये वोटरों को तहसीलों में बैज दिए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा द्वारा मतदाता जागरूकता और शपथग्रहण का कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं दिव्यांगजन एप के बारे में जूम एप से दिव्यांगों को जानकारी दी जाएगी. 5 ट्रांसजेंडरों को इपिक वितरण किया जाएगा.
पहचान पत्र देकर होंगे सम्मानित
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदेय स्थलों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को शपथ ग्रहण कराए जाने तथा नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र देकर उन्हें सम्मानित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग अपने कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे.