ETV Bharat / state

हजारों दीप जला कर BHU में दीवाली का आगाज, रंगोली और रोशनी से सज गई महामना की बगिया - up banaras

दीपावली में भले ही अभी समय हो मगर महामना के मानस पुत्रों ने शुक्रवार को कला संकाय और समाज संघ की पुरातन बिल्डिंग को हजारों दिए से सजा दिया. लगभग 21000 दिए और 1000 आकाशदीप छोड़ कर बीएचयू में दीप उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया.

सज गई महामना की बगिया
सज गई महामना की बगिया
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 11:54 AM IST

वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां हजारों की संख्या में दीप जला कर दीवाली का आगाज किया गया. लगभग 21000 दिए और 1000 आकाशदीप छोड़ कर बीएचयू में दीप उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. कुछ देर के लिए तो लग रहा था मानो आज ही दीपावली है. छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षक और बीएचयू कर्मचारियों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.


बता दें कि बीएचयू मैत्री चौराहे से लेकर बीएचयू स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक छात्रों ने दीपक, रंगोली से सजा दिया. उसके साथ ही जलते हुए दियों से बीएचयू (BHU) लिखा गया. स्वास्तिक बनाए गए. ओम लिखा गया, पंडित मदन मोहन मालवीय लिखा गया. इसी प्रकार रंगोली के माध्यम से विश्वविद्यालय के विकास को और विभिन्न प्रकार के सामाजिक संदेश दिया गया.

हजारों दीप जला कर BHU में दीवाली का आगाज
21000 दिए से सजाया गया बीएचयूकालेज के छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में परंपरा का निर्वहन करते हुए हम लोगों ने 21000 दिए से कला संकाय और सामाजिक विज्ञान संकाय को सजाया है. उसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने मिलकर सैकड़ों की संख्या में रंगोली बनाई गई. रंगोली विभिन्न प्रकार के टॉपिक पर बनाई गई. जैसे जल संरक्षण, काशी हिंदू विश्वविद्यालय का लंका द्वार, वैश्विक महामारी इन सभी विषयों पर रंगोली बनाई गई.
21000 दिए से सजाया गया बीएचयू
21000 दिए से सजाया गया बीएचयू
कालेज के छात्रा डिंपल वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने मैत्री चौराहे से लेकर ऑल डिपार्टमेंट ऑफ सोशल साइट डिपार्टमेंट पूरे सड़क के दोनों साइड दीप जलाएं हैं. उसके साथ ही हम लोगों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई. लगभग एक हजार से ज्यादा आकाश दीप भी छोड़े हैं.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय
यह भी पढ़ें- बनारसी दीदी की चौपाल : जिन्हें पड़े थे पुलिस के लट्ठ, अब कैसा है उनका दर्द


डॉ. अभय पांडेय ने बताया कि यह अद्भुत अवसर है. बच्चों का कार्य देख मन प्रफुल्लित हो गया है. महामना की बगिया आज चारों तरफ दीपक से प्रज्वलित है, सबसे बड़ी बात है कि छात्र-छात्राओं ने एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर इसने कार्य को किया है. बच्चों ने लगभग 21,000 दीपक जलाए हैं, यह बहुत ही अच्छा प्रयास है. छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया है.



वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां हजारों की संख्या में दीप जला कर दीवाली का आगाज किया गया. लगभग 21000 दिए और 1000 आकाशदीप छोड़ कर बीएचयू में दीप उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. कुछ देर के लिए तो लग रहा था मानो आज ही दीपावली है. छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षक और बीएचयू कर्मचारियों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.


बता दें कि बीएचयू मैत्री चौराहे से लेकर बीएचयू स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक छात्रों ने दीपक, रंगोली से सजा दिया. उसके साथ ही जलते हुए दियों से बीएचयू (BHU) लिखा गया. स्वास्तिक बनाए गए. ओम लिखा गया, पंडित मदन मोहन मालवीय लिखा गया. इसी प्रकार रंगोली के माध्यम से विश्वविद्यालय के विकास को और विभिन्न प्रकार के सामाजिक संदेश दिया गया.

हजारों दीप जला कर BHU में दीवाली का आगाज
21000 दिए से सजाया गया बीएचयूकालेज के छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में परंपरा का निर्वहन करते हुए हम लोगों ने 21000 दिए से कला संकाय और सामाजिक विज्ञान संकाय को सजाया है. उसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने मिलकर सैकड़ों की संख्या में रंगोली बनाई गई. रंगोली विभिन्न प्रकार के टॉपिक पर बनाई गई. जैसे जल संरक्षण, काशी हिंदू विश्वविद्यालय का लंका द्वार, वैश्विक महामारी इन सभी विषयों पर रंगोली बनाई गई.
21000 दिए से सजाया गया बीएचयू
21000 दिए से सजाया गया बीएचयू
कालेज के छात्रा डिंपल वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने मैत्री चौराहे से लेकर ऑल डिपार्टमेंट ऑफ सोशल साइट डिपार्टमेंट पूरे सड़क के दोनों साइड दीप जलाएं हैं. उसके साथ ही हम लोगों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई. लगभग एक हजार से ज्यादा आकाश दीप भी छोड़े हैं.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय
यह भी पढ़ें- बनारसी दीदी की चौपाल : जिन्हें पड़े थे पुलिस के लट्ठ, अब कैसा है उनका दर्द


डॉ. अभय पांडेय ने बताया कि यह अद्भुत अवसर है. बच्चों का कार्य देख मन प्रफुल्लित हो गया है. महामना की बगिया आज चारों तरफ दीपक से प्रज्वलित है, सबसे बड़ी बात है कि छात्र-छात्राओं ने एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर इसने कार्य को किया है. बच्चों ने लगभग 21,000 दीपक जलाए हैं, यह बहुत ही अच्छा प्रयास है. छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.