वाराणसी: एक ओर जहां सरकार कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सभी को जागरूक करने के तमाम प्रयास कर रही है. वहीं नन्हे-मुन्ने मासूम भी अपने हाथों से पेंटिंग बना कर समाज को एक अनोखा संदेश दे रहे हैं. ऐसा ही एक संदेश काशी के नन्हे कलाकार दिव्यांश चौबे ने भी दिया. दिव्यांश ने अपने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील की.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-01-children-making-painting-photo-7209211_04042020124908_0404f_1585984748_113.jpg)