ETV Bharat / state

वाराणसी रोडवेज पर खुला दिव्यांग स्टॉल - वाराणसी में दिव्यांग स्टॉल का उद्घाटन

वाराणसी में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को कैंट बस डिपो पर दिव्यांग स्टॉल का उद्घाटन किया. दिव्यांग को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर के बस स्टेशनों पर दिव्यांग स्टॉल खोले जा रहे हैं. इसी मुहिम के तहत वाराणसी में भी दिव्यांग टी स्टॉल खोले जा रहे हैं.

varanasi news
दिव्यांग स्टॉल का उद्घाटन करते डीएम कौशल राज शर्मा.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:54 AM IST

वाराणसी: बुधवार को वाराणसी रोडवेज पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा दिव्यांग स्टॉल का उद्घाटन किया गया. बता दें कि प्रदेश भर के बस स्टेशनों पर दिव्यांग स्टॉल की मुहिम के तहत दिव्यांगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए स्टॉल की शुरुआत की गई है.

दिव्यांगों रोजगार देने की मुहिम

वाराणसी में बुधवार को दिव्यांग एक उम्मीद संस्था और परिवहन विभाग के प्रयास से स्टॉल का उद्घाटन किया गया. दिव्यांग संस्था के फाउंडर विकास गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर के सभी बस स्टेशनो पर दिव्यांगों के लिए स्टॉल का खोलने के सम्बंध में लखनऊ परिवहन से बातचीत की गई. अनुमति मिलने के बाद अब तक कुल पांच जनपदों में दिव्यांग स्टॉल की शुरुआत की गई है. विकास गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बीटेक की पढ़ाई के बाद दिव्यांगों के विषय में विचार किया और उन्हें जरूरत के समान मुहैया कराने के बजाय रोजगार दिलाना उचित समझा. आज विकास की मदद से अब तक 5 दिव्यांगों को रोजगार के साधन मिल चुके हैं.


जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

इस दिव्यांग स्टॉल का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग और दिव्यांग संस्था के द्वारा संयुक्त विचार के बाद इस स्टॉल की शुरुआत की गई है. साथ ही कहा कि इसके लिए एसीएम द्वारा दिव्यांगों का चयन कर उन्हें स्टॉल मुहैया कराया गया है.

वाराणसी: बुधवार को वाराणसी रोडवेज पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा दिव्यांग स्टॉल का उद्घाटन किया गया. बता दें कि प्रदेश भर के बस स्टेशनों पर दिव्यांग स्टॉल की मुहिम के तहत दिव्यांगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए स्टॉल की शुरुआत की गई है.

दिव्यांगों रोजगार देने की मुहिम

वाराणसी में बुधवार को दिव्यांग एक उम्मीद संस्था और परिवहन विभाग के प्रयास से स्टॉल का उद्घाटन किया गया. दिव्यांग संस्था के फाउंडर विकास गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर के सभी बस स्टेशनो पर दिव्यांगों के लिए स्टॉल का खोलने के सम्बंध में लखनऊ परिवहन से बातचीत की गई. अनुमति मिलने के बाद अब तक कुल पांच जनपदों में दिव्यांग स्टॉल की शुरुआत की गई है. विकास गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बीटेक की पढ़ाई के बाद दिव्यांगों के विषय में विचार किया और उन्हें जरूरत के समान मुहैया कराने के बजाय रोजगार दिलाना उचित समझा. आज विकास की मदद से अब तक 5 दिव्यांगों को रोजगार के साधन मिल चुके हैं.


जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

इस दिव्यांग स्टॉल का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग और दिव्यांग संस्था के द्वारा संयुक्त विचार के बाद इस स्टॉल की शुरुआत की गई है. साथ ही कहा कि इसके लिए एसीएम द्वारा दिव्यांगों का चयन कर उन्हें स्टॉल मुहैया कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.