वाराणसी : जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी की तरफ से पड़ाव स्थित एंबिशन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तृतीय वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में वर्ष 2019-20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 17 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के दौरान कुल 75 हजार रुपये की धनराशि सभी लोगों में वितरित की गई.
सौरभ को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक और चिरंजीव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान
जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सौरभ सिंह को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और चिरंजीव जायसवाल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. इस दौरान उन्हें सम्मान स्वरूप ट्रॉफी, सर्टिफिकेट सहित 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं रजत मिश्रा और चंद्रभान पटेल को उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए और विशाल यादव व किरण कुमारी को पुरस्कार स्वरूप 5500 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई.
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीआरपीएफ कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह, लखनऊ विधायक शैलेश सिंह, बीएचयू में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष व विश्वविद्यालय स्पोर्ट बोर्ड के महासचिव डॉ. अभिमन्यु सिंह सहित उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वैभव सिंह उपस्थित रहे.