ETV Bharat / state

वाराणसी: सेवापुरी ब्लॉक सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

वाराणासी में जिलाधिकारी ने सेवापुरी ब्लॉक सभागार क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनधियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को सेवापुरी विकास खण्ड में भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों को बताया कि विकासखंड के संतृप्तीकरण में कौन-कौन से कार्य कराए गये हैं.

मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे
मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:31 AM IST

वाराणासी : जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सेवापुरी ब्लॉक सभागार क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को सेवापुरी विकास खण्ड में भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों को बताया कि विकास खण्ड के संतृप्तीकरण में कौन-कौन से कार्य कराए गये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कार्य कराये गये हैं, उन्हें प्रचारित करें जिससे लोगों को जानकारी हो सके. साथ ही यह भी देखें कि जहां कोई कार्य छूट गया हो या कोई कमी रह गई हो तो उसे सूचीबद्ध कर ब्लॉक पर जानकारी दें. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि व्यवहार परिवर्तन के बिना कराये गये कार्यों का कोई स्थायित्व नहीं है.

फरवरी महीने से बचे हुए कार्यों को प्रभावी तरीके से किया जायेगा. सेवापुरी के सभी 87 गांवों में जनता की चौपाल लगाने का अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौपाल में ग्राम वासियों को कराये गये कार्यों की जानकारी दिया. साथ ही लाभार्थियों के अनुभव को साझा करने और विभागीय अधिकारियों को बचे हुए कार्यों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. बैठक में सेवापुरी के जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

वाराणासी : जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सेवापुरी ब्लॉक सभागार क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को सेवापुरी विकास खण्ड में भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों को बताया कि विकास खण्ड के संतृप्तीकरण में कौन-कौन से कार्य कराए गये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कार्य कराये गये हैं, उन्हें प्रचारित करें जिससे लोगों को जानकारी हो सके. साथ ही यह भी देखें कि जहां कोई कार्य छूट गया हो या कोई कमी रह गई हो तो उसे सूचीबद्ध कर ब्लॉक पर जानकारी दें. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि व्यवहार परिवर्तन के बिना कराये गये कार्यों का कोई स्थायित्व नहीं है.

फरवरी महीने से बचे हुए कार्यों को प्रभावी तरीके से किया जायेगा. सेवापुरी के सभी 87 गांवों में जनता की चौपाल लगाने का अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौपाल में ग्राम वासियों को कराये गये कार्यों की जानकारी दिया. साथ ही लाभार्थियों के अनुभव को साझा करने और विभागीय अधिकारियों को बचे हुए कार्यों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. बैठक में सेवापुरी के जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.